बालोद जिलों में लगातार हो रही है गौवंश की तस्करी 1 सप्ताह पूर्व दल्ली राजहरा के मानपुर चौक मैं ट्रक से हैदराबाद ले जा रहे 32 गौवंश को पकड़ा गया था इसी प्रकार कल रात्रि के समय बालोद जिले के झलमला चौक में आंध्र प्रदेश नंबर ट्रक ap-31tu6399 जिसमें करीब 40 गौवंश के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार किया गया,आरोपी के नाम मोहम्मद अकबर पिता का नाम मोहम्मद खान निवासी महाराष्ट्र, मोहम्मद नदीम पिता मोहम्मद बयुब संजय नगर सांगली व उनके साथी कमलेश को पकड़ा, जानकारी के आनुसार उतई व् करही बदर बाजार से मानपुर चौक के रास्ते से निकलने के प्रयास में थे किंतु बालोद जिला की साइबर सेल की टीम द्वारा झलमला चौक में ही पेट्रोलिंग के दौरान पकड लिया गया




घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home

