संविधान के निर्माता, दलितों के मसीहा भीमराव अंबेडकर जयंती मनाया गया

0
45

भानपुरी बस्तर ब्लाक के ग्राम पंचायत करन्दोला (भानपुरी) में बाबा साहेब डॉक्टर भीमाराव अंबेडकर का जन्मदिवस 14 अप्रैल को मनाया गया।युवा नेता व सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग उपाध्यक्ष तिरुमाल खगेश कश्यप (खरे ) ने बताया कि संविधान के निर्माता, दलितों के मसीहा और मानवाधिकार आंदोलन के प्रकांड विद्वता बाबा साहेब डॉक्टर भीमाराव अंबेडकर का जन्मदिवस हर साल 14 अप्रैल को मनाया जाता है. डॉ. अंबेडकर की जयंती पर उनके जनकल्याण के लिए किए गए अभूतपूर्व योगदान को याद किया जाता है. बाबा साहेब निचले तबके से तालुक रखते थे. बचपन से ही समाजिक भेदभाव का शिकार हुए. यही वजह थी कि समाज सुधारक बाबा भीमराव अंबेडकर ने जीवन भर कमजोर लोगों के अधिकारों के लिए लंबा संघर्ष किया. महिलाओं को सशक्त बनाया. इस साल बाबा भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाया गया।.इस अवसर पर वीर गुण्डाधुर यूथ क्लब के सभी सदस्य तिरु नंदकिशोर कश्यप नरेश भारती तिरुमाल हेमन्त, बस्तरिया, दीपक कश्यप, मनबोध बघेल, दिनु मंडावी, गौतम रात्रे, प्रदीप बघेल, खगेश बघेल ,खुरेश मंडावी, जगनाथ मंडावी, पिला राम पड़ोदि, गजेंद्र बघेल ,नरेंद्र धुर्वे ,कमल कश्यप,धनेश्वर ध्रुव, जयनाथ मौर्य एवम समस्त वीर गुण्डाधुर भानपुरी इकाई के सदस्य गण आदि मौजूद रहे।