- अष्टम प्रहर हरिनाम संकीर्तन में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद
- हरे राम, हरे कृष्ण की धुन पर जमकर झूमे विधायक रेखचंद जैन
जगदलपुर विधायक जगदलपुर तथा छत्तीसगढ़ शासन के श्रम एवं नगरीय प्रशासन विभाग के संसदीय सचिव रेखचंद जैन यहां बंगीय समाज द्वारा आयोजित अष्ट प्रहर हरिनाम संकीर्तन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। श्री जैन ने आरंभ में विधि विधान से पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ एवं बस्तर में सुख, शांति, समृद्धि की कामना की।बंगीय समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आत्मीयता से स्वागत किया। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने श्री राधा गोविंद जी का जयकारा लगाकर सभी लोगों को संकीर्तन की बधाई दी। जैन संकीर्तन के दौरान हरे राम, हरे कृष्ण भजन की धुन पर जमकर झूमे। उनके साथ समाज के लोग भी झूमते रहे।
इस अवसर पर रेखचंद जैन ने कहा कि वर्तमान समय में हरि नाम ही मुक्ति के लिए सर्वोत्तम और आसान मार्ग है। आध्यात्म के रास्ते पर चलकर ही मनुष्य अपने इष्ट को पा सकता है। बंगीय समाज की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि आपका समाज सदैव धार्मिक कार्यों में आगे रहता है तथा देश समाज को राह दिखाने का कार्य करता रहा है। इसके लिए समाज साधुवाद का पात्र है। इस दौरान विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ बंगीय समाज के अध्यक्ष मनोरंजन राय, उपाध्यक्ष तपन देवनाथ, परिमल सरदार, जयगोपाल सरकार महासचिव मानिक वेदज्ञ , कोषाध्यक्ष विपद भंजन बारोई समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।