सुरक्षा बलों ने बरामद किया 5 किलो का प्रेशर रिलीज आईईडी

0
58
  • कड़ेनार एवं कड़ेमेटा के मध्य बड़े बुरगुम में निर्माणाधीन सड़क पर लगाया गया था आईईडी
  • नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने सड़क पर लगाया था प्रेशर आईईडी का मेकेनिजम

नारायणपुर जिला बल नारायणपुर, बीडीएस एवं आईटीबीपी 45वीं वाहिनी की संयुक्त सर्चिंग के दौरान छोटे डोंगर थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन सड़क पर लगाए गए पांच किलोग्राम प्रेशर आईईडी मेकेनिजम और प्रेशर रिलीज आईईडी को बरामद कर उसे डिफ्यूज कर दिया। यह प्रेशर आईईडी सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था। नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत शुक्रवार को जिला पुलिस पुलिस बल, आईटीबीपी एवं बम डिस्पोजल स्क्वाड की संयुक्त टीम कैंप कड़ेमेटा एवं कड़ेनार से रोड़ ओपनिंग एवं नक्सल विरोधी अभियान हेतु रवाना हुई थी। क्षेत्र में सर्चिंग गश्त के दौरान कड़ेनार – कड़ेमेटा मुख्य मार्ग पर ग्राम बड़े बुरगुम में निर्माणाधीन सड़क के पास एक प्रेशर आईईडी का मेकेनिजम मिला, जिसे पर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन में सुरक्षात्मक ढंग से नष्ट करने की कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। नष्टीकरण के दौरान प्रेशर आईईडी मेकेनिजम के नीचे एक प्रेशर रिलीज आईईडी बम भी मिला। नक्सलियों द्वारा प्रेशर आईईडी के नीचे प्रेशर रिलीज आईईडी लगाने का उद्देश्य मौके पर प्रेशर आईईडी के विनष्टीकरण करने के दौरान सुरक्षा बल को प्रेशर रिलीज आईईडी विस्फोट कर बड़ा नुकसान पहुचाना था।

बम निरोधक टीम द्वारा डिटेक्ट कर सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए आईईडी बम को मौके पर नष्टीकरण की कार्यवाही की गई। प्रेशर रिलीज आईईडी बम लगभग 5 किग्रा का था। मामले में थाना छोटेडोंगर में माओवादियों के विरुद्ध धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। बम विनष्टीकरण की कार्यवाही में जिला पुलिस बल, बीडीएस नारायणपुर एवं आईटीबीपी 45वीं वाहिनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।