प्रदेश में कोना के बढ़ते संक्रमण के बीच देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सभी वयस्को के लिए कोरोना का वैक्सीन उपलब्ध कराना ,एक राहतभरी खबर है ।जहा सरकार सभी मोर्चो पर विफल और कोरोंना की लड़ाई में फिसड्डी साबित हुई है। वही केंद्र की सरकार आम जन की चिंता करते हुए लगातार तत्परता कार्य कर रही है।भारतीय जनता पार्टी अर्जुन्दा मंडल के नेता पवन सोनवर्षा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभार व्यक्त करते हुए राज्य के 18 वर्षों से अधिक उम्र के सभी नागरिकों से निवेदन किये की अपना रजिस्ट्रेशन करा कर अपना कोरोना का टीका जल्द से जल्द लगाएं और इस महामारी से अपने को बचाएं। साथ ही कारोना से बचाओ के लिए सोशल डिस्टेंस ,मास्क,सिनेटीज़र का उपयोग करते रहे।


