पुसपाल,कैका चेरबहार,कैकागढ,धनियालूर,साडगूड एवं कुलगांव ग्राम पंचायतों के लिए लगाया गया विशेष जनसमस्या निवारण शिविर
80 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड एवं 36 हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र प्रदान की गई
जिला प्रशासन के आयोजन में स्वास्थय , पशुपालन, मछली पालन,वन विभाग,राजस्व, एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने लोगों की समस्याओं का किया समाधान
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन की अध्यक्षता में आज ग्राम पंचायत पुसपाल में छः पंचायतों पुसपाल, कैका चेरबहार, कैकागढ, धनियालूर, साडगूड एवं कुलगांव के लिए युवोदय खेल मंडई एवं विशेष जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों के द्वारा लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया तथा शासन की योजनाओं के संबंध में लोगों को जानकारी प्रदान की गई |
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के संवेदनशील यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है जिसमें सभी विभागों के द्वारा आपके ग्राम पंचायत में ही विभिन्न समस्यायों का समाधान किया जा रहा है आज हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी खुद लोगों से भेंट मुलाकात करने गांव गांव जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं हमारी संवेदनशील सरकार में किसी भी सरकारी अधिकारी कर्मचारी के द्वारा किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी |
युवोदय के वालेंटियर्स की तारीफ करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाने में युवोदय के वालेंटियर्स का महत्वपूर्ण योगदान है कोरोनावायरस संक्रमण काल में लोगों को जागरूक करने एवं टीकाकरण के लिए जागरुकता फैलाने में आप सभी वालेंटियर्स का योगदान अविस्मरणीय रहा है |
उन्होंने कहा की आज हमारी सरकार में खूबचंद बघेल स्वास्थ योजना के तहत लोगों का मुफ्त इलाज कराया जा रहा है शहीद महेंद्र कर्मा तेन्दूपत्ता संग्राहक बीमा योजना के तहत लघु वनोपज संग्राहकों का बीमा किया जा रहा है बस्तर जिले में कुपोषण की विकराल समस्या को काबू में करने के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत आंगनवाड़ी केन्द्रों में कुपोषित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को गर्म भोजन प्रदान किया जा रहा है |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद सदस्य संतोषी सेठिया,पदम नाग सरपंच पुसपाल,सोनमती सरपंच कैका चेरबहार, कैकागढ सरपंच जानकी राम,सारगूड सरपंच तरुनाथ, कुलगांव सरपंच सोनो कश्यप,धनियालूर सरपंच मोतीराम , अनुविभागीय राजस्व अधिकारी दिनेश नाग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौतम पाटिल, वरिष्ठ नेता विश्वनाथ सेठिया, सांसद प्रतिनिधि कमल सेठिया,रामनाथ सेठिया,मनीराम सेठिया,जाकबो उप सरपंच तरयीगुडा, सुरेश गुप्ता,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय,इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह,दंतेश्वर राव समेत ग्रामीणजन उपस्थित रहे |