अबूझमाड़ में मारे गए हैं 34 नक्सली, जंगल में अपने 3 साथियों का दाह संस्कार किया नक्सलियों ने

0
30
  • मारे गए 29 नक्सलियों की हुई शिनाख्त, ईनाम राशि पहुंची 2 करोड़ के पार 

अर्जुन झा

जगदलपुर बस्तर संभाग के नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों के सीमाई इलाके के अबूझमाड़ के जंगलों में हुई मुठभेड़ में तीन और नक्सलियों के मारे जाने के संकेत मिले हैं। इन तीनों के शवों का दाह संस्कार नक्सलियों द्वारा जंगल में ही कर दिए जाने की खबर है। वहीं मारे गए ज्यादातर नक्सलियों की शिनाख्तगी के बाद ईनाम राशि दो करोड़ के पार पहुंच गई है।

अबूझमाड़ इलाके में नक्सलियों के पूर्वी बस्तर व अबूझमाड़ डिवीजन के नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 34 होने के पुख्ता इनपुट पुलिस को मिले हैं। खबर है कि मुठभेड़ के दौरान घायल कुछ नक्सली किसी तरह बचकर भाग निकलने में कामयाब रहे, लेकिन उचित इलाज के अभाव में कम से कम 3 नक्सलियों की मौत होने की जानकारी पुलिस को मिली है। इन तीनों नक्सलियों के शवों का दाह संस्कार उनके नक्सलियों द्वारा जंगल में किए जाने की खबर है। पुलिस इसकी तस्दीक करने में जुटी है। मौके पर मौजूद मोस्ट वांटेड डीवीसीएम नक्सली कमलेश के भी जख्मी होेकर भाग निकलने की खबर आ रही है। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने 31 शव बरामद किए थे, जिनमें 13 महिला व 18 पुरूष नक्सली शामिल थे। इन मृतकों में अब तक कुल 29 नक्सलियों की शिनाख्त हो चुकी है, 2 की शिनाख्त अब तक नहीं हुई है। जिन नक्सलियों की शिनाख्त हो चुकी है, उन पर घोषित कुल ईनामी राशि 2 करोड़ 15 लाख तक पहुंच चुकी है। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि मुठभेड में 1 डीकेएसजेडसी, 1 सीवायपीसी कमांडर, 3 डीवीसीएम, 14 पीएलजीए कंपनी नंबर 6 के सदस्य, 2 डीकेएसजेडसी गार्ड, 6 एरिया कमेटी सदस्य व 2 एरिया कमेटी के पार्टी सदस्य कैडर की पहचान की जा चुकी है। उप पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप ने बताया कि शेष 2 नक्सलियों की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।

पहचाने गए ये नक्सली

दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय और नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार ने नक्सलियों की पहचान की पुष्टि की है। 29 नक्सलियों में नीति उर्फ उर्मिला एसजेडसीएम पूर्व बस्तर डिवीजन इंचार्ज सचिव 25 लाख ईनामी, निवासी ग्राम हिरमागुंडा, जिला बीजापुर, नंदू मंडावी सीवायपीसी कंपनी नंबर 6 कमांडर 10 लाख ईनामी, निवासी ग्राम कोतराम, जिला बीजापुर, सुरेश सलाम उर्फ जानकू डीवीसीएम आमदई एरिया कमेटी 8 लाख ईनामी निवासी ग्राम छोटे फरसगांव, जिला नारायणपुर, मीना नेताम, डीवीसीएम, 8 लाख ईनामी निवासी ग्राम मोहंदी जिला नारायणपुर, महेश डीवीसीएम 8 लाख ईनामी, निवासी ग्राम घोटिया थाना मालेवाही, जिला दंतेवाड़ा, अर्जुन उर्फ रंजीत, पीएलजीए कंपनी नंबर 6 सदस्य 8 लाख ईनामी ग्राम डुंगा-पल्लेवाया, जिला नारायणपुर, सुंदर उर्फ कमलू पीएलजीए पीपीसीएम कंपनी नंबर 6 सदस्य 8 लाख ईनामी ग्राम मदूम जिला बीजापुर, बुधराम मड़काम, पीपीसीएम पीएलजीए कंपनी नंबर 6 सदस्य 8 लाख ईनामी निवासी जिला बीजापुर, मोहन मंडावी, पीपीसीएम पीएलजीए 6 सदस्य ईनामी 8 लाख निवासी ग्राम बोदली थाना मालेवाही, बसंती पति साकेत, पीएलजीए कंपनी नंबर 6 सदस्या ईनामी 8 लाख निवासी कोयलीबेड़ा कांकेर, जगनी कोर्राम कंपनी नंबर 6 सदस्या ईनामी 8 लाख निवासी अडेंगपाल थाना बैंगलूर जिला नारायणपुर, अनिल पार्टी सदस्य पीएलजीए कंपनी नंबर 6 सदस्य 8 लाख ईनामी, निवासी ग्राम मदूम जिला बीजापुर, दशमती पोयाम पीएलजीए कंपनी नंबर 6 सदस्य 8 लाख ईनामी निवासी ग्राम रोताड, पोचावाड़ा थाना ओरछा नारायणपुर, मासे उर्फ शकीला पिता स्व. बुडता पीएलजीए कंपनी नंबर 6 सदस्य 8 लाख ईनामी, निवासी ग्राम तोयामेटा थाना छोटेडोंगर जिला नारायणपुर, सावन उर्फ लोकेश पोयाम पीएलजीए कंपनी नंबर 6 सदस्य 8 लाख ईनामी, निवासी ग्राम एरपुंड सालेपाल जिला दंतेवाड़ा, सोमरू मंडावी पिता बलधर मंडावी पीएलजीए कंपनी नंबर 6 सदस्य 8 लाख ईनामी निवासी ग्राम तोयामेटा थाना छोटेडोंगर जिला नारायणपुर, मड़कम मंगू पिता मड़कम पीएलजीए कंपनी नंबर 6 सदस्य 8 लाख ईनामी निवासी ग्राम बुड़जी, बीजापुर, मनोज उर्फ संपोर मंडावी पिता स्व. सोनारू पीएलजीए कंपनी नंबर 6 सदस्य 8 लाख ईनामी, निवासी ग्राम ताड़नार, नारायणपुर, सोमे पति टुगे उर्फ मानसिंग पीएलजीए कंपनी नंबर 6 सदस्य 8 लाख ईनामी, निवासी ग्राम रेखावट्टी थाना कोयलीबेड़ा जिला कांकेर, जनीला उर्फ बुधरी पद- नीति की गार्ड 5 लाख ईनामी निवासी ग्राम कोटमेटा, थाना पुंगारपाल जिला कोंडागांव, मंगलदई कश्यप पिता स्व. जगन्नाथ, नीति की गार्ड, 5 लाख ईनामी निवासी ग्राम कुधुर फुंगारपाल कोंडागांव, रामदेर पद -एसीएम बयनार एरिया कमेटी सदस्य 5 लाख ईनामी, निवासी ग्राम उसरी थाना मर्दापाल जिला कोंडागांव, सुक्कू यादव एसीएम बयानार एरिया कमेटी सदस्य 5 लाख ईनामी निवासी ग्राम कानागांव नारायणपुर, सुकलू उर्फ विजय उर्फ पंडरू कोर्राम पद – एसीएम बयानार एरिया कमेटी सदस्य 5 लाख ईनामी निवासी ग्राम कोंगेरा नारायणपुर, सोनू कोर्राम एसीएम आमदई एरिया कमेटी सदस्य, 5 लाख ईनामी निवासी ग्राम सुलेंगा, जिला नारायणपुर, जमली, एसीएम आमदई एरिया कमेटी सदस्या, 5 लाख ईनामी निवासी ग्राम मोडोनार छोटेडोंगर नारायणपुर, सोहन उर्फ रोहन पदम एसीएम आमदई एरिया कमेटी सदस्य, 5 लाख ईनामी निवासी ग्राम कुमुरगुंडा, कोयलीबेड़ा कांकेर, फुलो उर्फ सुंदरी आमदई एरिया पार्टी सदस्य, 2 लाख ईनामी निवासी भैरमगढ़, बीजापुर 2 लाख की ईनामी फूलमती पदामी पिता घसियाराम आमदई एरिया पार्टी सदस्य निवासी ग्राम ईरपानार जिला दंतेवाड़ा शामिल हैं।