- करीतगांव स्कूल के ग्राउंड में दफन किए गए लाश बरामद
जगदलपुर नगर के बोधघाट क्षेत्र थाना क्षेत्र की महिला को प्रेम जाल में फंसाकर विजय वार्ड का युवा दैहिक शोषण करता रहा। महिला द्वारा शादी के लिए दवाब बनाए जाने के बाद उक्त युवक ने इसकी हत्या कर शव को जगदलपुर से दूर बकावंड ब्लाक के करीतगांव स्कूल के ग्राउंड में दफन किया गया था जिसे बरामद किया गया है। दूसरी तरफ पुलिस विभाग के जिले स्तर व थाने स्तर का महकमा करीतगांव स्कूल ग्राउंड में डेरा डाले हुए हैं।
विगत दिनों महिला की गुमशुदगी दर्ज करने के बाद बोधघाट थाने से गंभीरता पूर्वक जांच नहीं किया जा रहा था जिसके बाद यादव समाज द्वारा बस्तर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा से मुलाकात किया था जिसके बाद एक विशेष दल गठन किया गया था और पुलिस ने आरोपी को ओड़िशा से ट्रेस कर लिया। आरोपी युवक द्वारा महिला की हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने जगदलपुर से नलपावंड के सड़क मार्ग पर बसे करीतगांव स्कूल के ग्राउंड में शव को दफन किया गया है। युवक विजय वार्ड के साथ ही गुमडेल गांव का भी है और जहां शव बरामद किया गया है वह सड़क सुनसान इलाके में है। दूसरी तरफ पुलिस विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम हेमसागर सिदार से चर्चा करने की कोशिश किया गया किंतु उनका मोबाइल नंबर बंद होने से प्रशासनिक पक्ष नहीं रखा गया ऐसा प्रतीत होता है कि मामले का खुलासा देर शाम तक होगा।