सैय्यद वली आज़ाद – नारायणपुर – 21-Sept-2020
छत्तीसगढ़ प्रदेश-एनएचएम कर्मचारीयों ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी को वादा याद दिलाते हुए, उनके घोषणा पत्र में संविदा नियुक्ति स्वास्थ्य कर्मियों को नियमित करने की बात कही थी, जो कि आज दिनांक तक नहीं हो पाई है,
इस कारणवश संविदा नियुक्ति कर्मियों ने अनिश्चितकालीन तक हड़ताल में जाने का फैसला किया है, आपको बताना लाजमी होगा कि प्रदेश भर में 13000 संविदा नियुक्ति स्वास्थ्य कर्मियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार को याद दिलाते हुए अपनी मांग रखी है |
०9/०9/2020 में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के पूर्व ज्ञापन के माध्यम से सूचना प्रेषित किया है माननीय मुख्यमंत्री, माननीय लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ मंत्री महोदय, मुख्य सचिव छत्तीसगढ़, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़, आयुक्त स्वास्थ्य सेवा छत्तीसगढ़, मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़, अतिरिक्त परियोजना संचालक छत्तीसगढ़, एचआईवी एड्स नियंत्रण कार्यक्रम को ज्ञापन पत्र के माध्यम से जानकारी दी,
वही अब तेरा हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी कार्यरत है जो पूरे कोविड 19 कोरोना महामारी के इस कठिनाइयों से लड़ते हुए समर्पण भाव से अपनी सेवा निरंतर देते हुए आ रहे हैं राज्य सरकार ने चुनावी जन घोषणा पत्र में संविदा कर्मचारियों को नियमितीकरण करने का वादा किया था किंतु वर्तमान समय में यह वादा नहीं निभाया गया है,
अब इक्कीस सौ पदों पर नियमित भर्ती करने जा रही है सरकार, जबकी घोषणा पत्र में वादों को पूर्ण नही किया गया है अगर वादा करते हुए इन पदों पर कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को पहले समायोजित किया जानी चाहिए था छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम संघ द्वारा शासन के उच्च स्तर पर राज्य में जिला इकाई द्वारा जिला मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के माध्यम से अपनी मांगों को मिलकर सचिव एवं मिशन संचालक महोदय को विज्ञापन पत्र के माध्यम से जानकारी दी है,
वहीं 24/०8/2020 एवं दिनांक ०6/०9/2020 को संघ के पदाधिकारियों ने माननीय स्वास्थ्य मंत्री महोदय से अपनी बात एवं मांगो का ज्ञापन पत्र दिया गया था इस संबंध में संघ ने अपने पत्र क्रमांक एनएचएम/20.21/16 दिनांक 13 08 2020 को माननीय मुख्यमंत्री जी एवं निजी सचिव महोदय जी को पत्र द्वारा चर्चा हेतु समय मांगा गया था,
जोकि अब तक वह समय अप्राप्त है बहरहाल संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी एनएचएम संघ ने वादाखिलाफी के विरोध में अनिश्चितकालीन तक हड़ताल करने का निर्णय लिया है, और जब तक प्रदेश सरकार अपने वादों को पूरा नहीं करते तब तक हड़ताल जारी रहेगा जैसी बात पत्र के माध्यम से बिगुल बजाते हुऐ अपनी बात प्रदेश के मुखिया के कानो तक पहुँचाई हैं और वादो को पुरा करने जैसी बात रखी हैं और साथ ही आम जनता को होने वाली परेशानियों का हमे खेद हैं जैसी बात फोन के माध्यम से निकलकर सामने आ रही हैं,
क्या अब प्रदेश सरकार इन संविदा कर्मचारीयों की बात सुनती है या पहले जैसा ही साहब अपनी रौबीला तेवर दिखाते हुए दरकिनार करते? जो भी हो संविदा कर्मचारी एनएचएम छत्तीसगढ़ ने अपनी मांगो को लेकर रोड़ की लडाई प्रारंभ कर चुकी हैं और साथ ही शासन प्रशासन को अवगत करते हुए किसी भी प्रकार कि कोई भी एनएचएम कर्मचारीयों के उपर कार्यवाही होती हैं तो सभी एक इस्तीफा देने की बात भी कही गई हैं जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी राज्य सरकार की होगी