आई डी टी पी योजना के तहत 13 कृषकों को 208 नग पाइप का वितरण किया
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 132 कृषकों को 55.60 क्विंटल वर्मी खाद का वितरण किया गया
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने आज ग्राम पंचायत धुरगुडा में कृषक मेले का शुभारंभ कर ग्राम धुरगुडा, भाटागुडा, कलचा, कुम्हरावण्ड के 340 कृषकों को सिंचाई हेतु पाइप एवं वर्मी खाद प्रदान किया |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी जो खुद एक किसान हैं उनकी महत्त्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाडी के तहत आज कृषि को एक लाभदायक व्यवसाय बना दिया गया है हमारी सरकार ने कृषकों के कल्याण के लिए जो कदम उठाए हैं उनके कारण आज छत्तीसगढ़ माडल की चर्चा पूरे देश में हो रही है छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जो 2500 रुपए में धान खरीदी कर रहा है भूमिहीन कृषक न्याय योजना के तहत 6000 प्रदान की जा रही है उन्नत खेती को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार लगातार कार्य कर रही है |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह सरपंच ग्राम पंचायत धुरगुडा श्रीमती दुर्गा उद्दे, वरिष्ठ नेता हेमंत देवांगन, दयाराम कश्यप,इश्वर, नाड़ी,मंगली जी एवं राधिका समेत ग्रामीण एवं कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे |