HDFC BANK PARIVARTAN व वृत्ति संस्था द्वारा किसानों को एक्सपोजर विजिट गतिविधि के तहत राजनांदगांव कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) व उद्यानिकी महाविद्यालय में विजिट कराया गया

0
124

HDFC BANK PARIVARTAN व वृत्ति संस्था द्वारा 24 नवम्बर को डौंडी ब्लॉक के 15 गाँव से 30 किसानों को एक्सपोजर विजिट गतिविधि के तहत राजनांदगांव कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) व उद्यनिकी महाविद्यालय में विजिट कराया गया जिसमें किसानों को दिखाया गया कैसे अलग अलग तरीके से फसल लेकर हम अपने उत्पादन को बढ़ा सकते है कम पानी मे कैसे अच्छी से अच्छी फसल ले सकते और कैसे मिश्रित खेती करनी चाइए इसकी सम्पूर्ण जानकारी दिया गया। अभी वर्तमान में मशरूम उत्पादन के लिए जो गलत भ्रांतियां

This image has an empty alt attribute; its file name is ajay-coll.jpg

फैलाई जा रही है उसको ध्यान रखते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के मेश्राम सर द्वारा कैसे हम आज के समय मे मशरूम उत्पादन को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दे सकते है कैसे आर्गनिक मशरूम का उत्पादन कर सकते हैं इस पर चर्चा कर सम्पूर्ण गातिविधि की जानकारी दिया गया । उद्यनिकी विभाग के सर के द्वारा कैसे सूखा जमीन पर फल के पोधे लगाया जा सकता उसके बारे में बताया और नर्सरी में कैसे किस माध्यम से पौधा तैयार किया जाता है उसकी सम्पूर्ण जानकारी दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से वृत्ति संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री ज्ञान दास जी , एग्रीकल्चर विशेषज्ञ राहुल राजपूत जी, MIS प्रवीण साहू जी, व विलेज कॉर्डिनेटर गोमती नागवंशी,नीता रावटे, डॉली कचलामे, दीपिका मसीह, खिलेंद्र, देवेंद्र पटेल,किसान उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is mathurcineplex.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png