अधिवक्ता नितिन जैन के द्वारा ग्रामीणों पर जातिगत गालीगलौज की वजह से हुआ घटना – संघर्ष समिति

0
405

पुलिस व प्रसासन पर हमला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, जताया खेद

जगदलपुर – सोमवार को चपका में स्टील प्लांट के लिये आयोजित जनसुनवाई के दौरान हुई घटना पर प्लांट के विरोध में बनाई गई संघर्ष समिति ने घटना पर खेद व्यक्त करते हुए एवं पुलिस व प्रसासन पर हुए हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

संघर्ष समिति के पीली बाई कश्यप ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना को दुखद बताते हुए कहा है कि जनसुनवाई शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन हो रहा था लेकिन लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने ग्रामीणों पर अभद्रतापूर्वक गाली गलौज से विवाद उतपन्न हुआ उन्होंने कहा कि अधिवक्ता नितिन जैन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासी अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने आये थे ,प्लांट के विरोध में रहे ग्रामीण आदिवासियों पर जातिगत टिप्पणी करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया और अनपढ़,मुरिया माडिया,अज्ञानी,शराबी आदिवासियों कभी नही सुधरोगे प्लांट का विरोध क्यों कर रहे हो हमेशा विकास का विरोध करते हो जैसे अभद्र शब्दों का प्रयोग करने से आदिवासी समुदाय का अपमान हुआ एवं भावना को ठेस पंहुचाया इसलिए स्वतःही लोगों में आक्रोश बढा और घटना घटी विवाद बढ़ने पर पुलिस के जवान बीच मे आने से उन्हें चोट लगी जो को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

This image has an empty alt attribute; its file name is DPS-3-1.jpg

आगे उन्होंने कहा कि जनसुनवाई को बीच मे अचानक रोकना और धारा 144 के बावजूद जिला प्रसासन द्वारा जनसुनवाई करना भी गलत है क्यों ग्रामीणों द्वारा इस सम्बंध में पूर्व में कलेक्टर को ज्ञापन देकर फर्जी ग्राम सभा प्रस्ताव की जांच करने व कोविड काल में धारा 144 के दौरान जनसुनवाई नही करने का अपील किया गया था ऐसे में जिला प्रसासन का रवैया भी सन्देहास्पद है।

12 गांवों के लोग देंगे गिरफ्तारी –


संघर्ष समिति ने बताया कि कुछ लोगों पर जबदस्ती पुलिस को दबाव बनाकर एफआईआर करवाया जा रहा है,अगर एफआईआर से गिरफ्तारी की जाती है तो सभी 12 गांवों के ग्रामीण गिरफ्तारी देने तैयार हैं क्योंकि जनहित के मुद्दे को लेकर हितों की लड़ाई लड़ा जा रहा है। और प्रशासन द्वारा 144 लगाकर उल्लंघन को भी मनमानी बताते हुए कोर्ट में चुनोती देने की बात कही है।