संकुल केन्द्र चिखलाकसा में संकुल स्तरीय माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम सह टी.एल.एम, मेला का आयोजन किया गया

0
777

आज दिनांक 06.03.2021 को संकुल केन्द्र चिखलाकसा में संकुल स्तरीय माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम सह टी.एल.एम, मेला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में संकुल में सम्मिलित 09 प्राथमिक एवं 05 माध्यमिक शाला के समस्त शिक्षकों ने अपनी सहभागिता दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी माननीय श्री आर.आर.ठाकुर, विशिष्ट अतिथि संकुल प्राचार्य शास.उ.मा.विद्यालय चिखलाकसा श्री एस.एस. राठौर एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती अभिलाषा अग्रवाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्रभारी श्री आर.पी. सिंह द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ परम्परानुसार मां शारदे की पूजा वंदना कर किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथिया का स्वागत गुलाल लगाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। टी.एल.एम. मेला में विभिन्न शालाओं से शिक्षकों व बच्चों द्वारा निर्मित विभिन्न प्रकार के गणित, विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी आदि विषयों से जडे पोस्टर व मॉडल की प्रदर्शनी लगाया गयी। जिसका निरीक्षण हमारे अतिथियों द्वारा किया गया तथा मॉडल से जुड़े प्रश्न शिक्षकों से किए गए। बच्चा का।

ने हेत कम लागत व कबाड से निर्मित टी एल एम. को देखकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर.आर. ठाकुर ने सभी शिक्षकों की सराहना की व कहा कि बच्चों को खेल के माध्यम से प्रायोगिक तौर पर सिखाने से बच्चों में विषय आधारित समझ जल्दी विकसीत होती है तथा लम्बे समय तक बच्चे उन्हें याद रख पाते है।।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

विशेष अतिथि प्राचार्य एस.एस.राठौर जी ने कहा की यह आयोजन सभी शालाओं में किया जाना चाहिए जिससे बच्चों के साथ पालक भी जागरूक हो सकते है। सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती अभिलाषा अग्रवाल ने कम समय में बच्चों के स्तर अनुरूप विषय आधारित टी.एल.एम. निर्माण करने पर शिक्षको को बधाई दी।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png

स्कूल रेडिनेस प्रोग्राम अंतर्गत अंगना म शिक्षा के तहत माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 1ली, 2री व आंगनबाड़ी में अध्ययनरत बच्चों के साथ उनकी माताएं उपस्थित हुए। सभी माताओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम के बारे में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा माताओं को यह जानकारी दी गयी कि हमें बच्चों को किस तरह अपने घर पर रहकर अक्षर, संख्या व अन्य जानकारी बच्चों के स्तर के अनुरूप शिक्षा प्रदान की जा सकती है। यह कार्यक्रम राज्य स्तर पर सभी प्राथमिक शालाओं पर आयोजित किया जा रहा है वर्तमान में कोविड-19 के कारण बच्चों की पढ़ाई में हुए नुकसान को देखते हुए माताओं को अंगना म शिक्षा के माध्यम से पढाने उन्मुखीकरण किया जा रहा है। माताएं बच्चों को किचन में बैठकर भी सामान्य जानकारी से अवगत करा सकती है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि माताएं अपने बच्चों के साथ गतिविधियों के माध्यम से सीखा सकते है माताएं खाना बनाते समय सब्जीयों से परिचय कराकर रंगो का ज्ञान, आकृति सामन्य जोड़ घटाव की क्रियाओं से बच्चों को अवगत करा सकती है। प्राचार्य द्वारा भी माताओं को अपने बच्चों के साथ कुछ समय पढने संबंधित वार्तालाप करने हेतु प्रेरित किया तथा कहा की बच्चों को हमेशा प्रोत्साहित करे व उनके अच्छे कार्य की सराहना करे।

उक्त कार्यक्रम में समस्त प्राथमिक व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक, शिक्षक उपस्थित हुए कार्यक्रम में मंच संचालन क. कमलेश्वरी साहू व श्रीमती संगीता यादव ने किया । कार्यक्रम का सफल आयोजन संकल प्रभारी आर पी सिंह व संकल समन्वयक सुरेन्द्र थुल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। आभार प्रदर्शन श्रीमती शशीकला देशमुख प्रधान पाठक कन्या पूर्व माध्य. शाला चिखलाकसा द्वारा किया गया।