ग्राम भैंसाकन्हार में संचालित लौह अयस्क खदान में किसानों को लेकर हो रही समस्याओं के मद्देनजर शिवसेना युवा ब्रिगेड द्वारा एसडीएम के माध्यम से कलेक्टर कांकेर को ज्ञापन प्रेषित किया गया

0
308

अभय शर्मा – कांकेर

छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम द्वारा ग्राम भैंसा कन्हार भानूप्रतापपुर में संचालित लौह अयस्क खदान में वायदा अनुसार मजदूरों को काम पर नहीं रखने , खदान प्रभावित किसानों को जमीन का मुआवजा,खदान प्रबंधन द्वारा वायदा अनुसार खदान प्रभावित किसानों को खदान में नौकरी नहीं देने , किसानों के खेतों में लाल पानी की समस्या को लेकर शिवसेना की युवा शाखा युवा सेना द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)भानुप्रतापपुर के माध्यम से कलेक्टर कांकेर को ज्ञापन प्रेषित किया गया। अगर ज्ञापन पर शीघ्र कार्रवाई नहीं होती एवं मजदूरों की भर्ती, खदान प्रभावित किसानों की समस्या, खदान प्रभावित किसानों को नौकरी, चिकित्सा सुविधा, पर्यावरण, किसानों के खेतों में लाल पानी की समस्या का शीघ्र निदान नहीं किया जाता है तो शिवसेना की युवा शाखा युवा सेना द्वारा स्थानीय निवासियों को साथ लेकर जन आंदोलन प्रारंभ किया जावेगा ।ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से खेमलाल महला, अनीश नरेटी,दीनदयाल सलाम, योगेश कुमार नरेटी एवं अन्य युवा सेना के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg