जगदलपुर। 25 मई 2021 को ऐपेडेमिक एक्ट के तहत् छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस नेताओं के खिलाफ परपा पुलिस ने तहसीलदार की रिपोर्ट पर परपा एफआईआर दर्ज किया गया है किंतु गिरफ्तार करने में उसके हाथ-पांव फूल गए हैं। इस बीच यह खबर है कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के नेता नवनीत चांद और भरत कश्यप भुमीगत हो गये हैं। पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने आज यहां बताया कि तहसीलदार राहुल गुप्ता ने अपने प्रतिवेदन में एपेडेमिक एक्ट के उल्लंघन का अपराध माना है। यह रिपोर्ट कोटवार और पटवारी के जमीनीं रिपोर्ट के आधार पर परपा पुलिस को यह जानकारी दी गई है किंतु पुलिस अब यह कहकर मामले से पल्ला झाड़ रही है कि पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस नेताओं ने अपने-अपने मोबाइल नंबर बंद कर दिये है और गिरफ्तारी की डर से भुमीगत हो गयें हैं तथा इस मामले में अपनी अग्रिम जमानत याचिका के लिए वकीलों के संपर्क में हैं। इस मामले में अब छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जोगी ने इंट्री किया है और अपने पदाधिकारियों को जनसेवक बताया है।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी के लिए पुलिस व प्रशासन में...