- 448 ग्रामीणों का किया गया शिविर में उपचार
जगदलपुर छत्तीसगढ़ शासन और जिला आयुष अधिकारी डॉ. मोहिनीश साहू के निर्देशानुसार बस्तर विकासखंड के पहुंच विहीन सुदूर ग्राम रतेंगा के बाजार स्थल पर विकासखंड आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप, जनपद पंचायत अध्यक्ष टिकेश्वरी मंडावी, जिला पंचायत सदस्य निर्देश दीवान, जनपद सदस्य, नीलबती कश्यप, रतेंगा सरपंच शांतिबाई कश्यप भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष बघेल, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष भारती बघेल एवं जिला आयुष अधिकारी डां. मोहिनीश साहू द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर मे प्रातः आयुष्मान आरोग्य मंदिर कुंगारपाल के योग प्रशिक्षक अनिता साहू द्वारा 156 विद्यार्थियों को योग प्राणायाम कराया गया। उसके पश्चात ग्रामवासियों का प्रकृति परीक्षण, आयुष्मान कार्ड निर्माण, गर्भवती माताओं की स्वास्थ्य जांच एवं अन्य बीमारियों की जांच कर निःशुल्क दवाएं यां प्रदान की गई। शिविर में अधिकतर वात रोग सर्दी खांसी, अम्लपित्त, उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह के रोगी पाए गए। शिविर में रक्त परीक्षण नेत्र जांच आदि की सुविधा रही। कुल 448 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया 220 लोगों को निःशुल्क काढा वितरण किया गया शिविर मे शिविर प्रभारी डा. एसआर पटनायक, डा. महेंद्र साहू, डा. जितेंद्र त्रिपाठी डा. हेमंत यादव, डा. टीएस बढेई, डा. सीआर पाढ़ी डा. विनोद सिंग तथा तिरथा एवं घोटिया के स्टाँफ नर्स, नेत्र सहायक, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, मितानिनों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।