माता मावली क्रिकेट में आरएस कस्तूरी टीम विजेता, रॉक स्टार रही उप विजेता

0
9

जगदलपुर बस्तर जिले के ग्राम कस्तूरी की स्थानीय समिति के तत्वावधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार ट्रॉफी व 40 हजार रुपए एवं द्वितीय पुरस्कार ट्रॉफी व 30 हजार रुपए थे।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच कस्तूरी राजेंद्र बघेल थे। उन्होंने बताया कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट भाग लेने वाली सभी टीमों ने उत्साह के साथ खेला। प्रथम पुरस्कार विजेता कस्तूरी आरएस व द्वितीय पुरस्कार विजेता रॉक स्टार कस्तूरी रही। इस दौरान मुख्य अतिथि राजेंद्र बघेल, सरपंच कस्तूरी, हरि साहू जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, कैलाश ठाकुर प्रखंड अध्यक्ष, गणेश सेठिया, मुरलीधर नाग, भगत सेठिया, देवीसिंह राणा, मदन बोयर, देवनाथ बघेल, महादेव बघेल सरपंच गरावंड, धनपति बाज, शेखर देवांगन, पदमनाथ कश्यप, विकास मुरला, सीबो कश्यप, विकास सेठिया कैप्टन कस्तूरी, सलीमधर बोयर, संजू बाज, गुप्ते, प्रभु, डीके, मंगल, संजू, गगन, सतीश, गुड्डू, सोमारू, संपत, राजेंद्र और ग्राम के समस्त गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।