बालोद थाना रनचिरई दिनांक 19.12.2023 के दोपहर 03.00 बजे जरिए मोबाइल से सूचना मिला कि ग्राम चाराचार में एक व्यक्ति का ट्रेक्टर थ्रेसर से दबकर मृत्यु हो गया है, कि सूचना पर हमराह स्टाफ मौके पर पहुंचकर प्रार्थी युगल किशोर साहू पिता परदेशी राम साहू, उम्र 24 वर्ष, ग्राम चाराचार, थाना रनचिरई, जिला बालोद की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 0/2023 धारा 304 (ए) भादवि का देहाती नालसी लेकर विवेचना कर थाना आकर असल नंबरी अपराध कायमी की जाती है। देहाती नालसी नकल जेल है- देहाती प्रथम सूचना पत्र धारा 154 द.प्र.सं. थाना रनचिरई, जिला बालोद (छ0ग0) अपराध क्रमांक 0/2023 धारा 304 (ए) भादवि, नाम प्रार्थी- युगल किशोर साहू पिता परदेशी राम साहू, उम्र 24 वर्ष, ग्राम चाराचार, थाना रनचिरई, जिला बालोद दिनांक घटना समय 19.12.2023 के 02.30 बजे, घटनास्थल- पीपरही खार त्रिवेणी टण्डन का खेत ग्राम चाराचार। दिनांक सूचना समय- 19.12.2023 के 04.10 बजे। दिशा व दूरी 22 कि0मी0 दक्षिण। नाम आरोपी- बिना नंबर का ट्रेक्टयर थ्रेसर चालक गोविंदा, ग्राम चाराचार, थाना रनचिरई, जिला बालोद छ0ग0। देहाती प्रथम सूचना पत्र लेख करने का स्थान- पीपरही खार त्रिवेणी टण्डन का खेत ग्राम चाराचार। देहाती नालसी लेखकर्ता पुलिस अधिकारी का नाम पद- प्रधान आरक्षक 820 नंदकिशोर चन्द्राकर, थाना रनचिरई, जिला
बालोद। दिनांक 19.12.2023 के करीबन 02.30 बजे मैं और गांव का शिव कोसरे के साथ गोविंदा साहू के ट्रेक्टर में बैठकर धान मिंजाई करने गांव के रामकुमार साहू के खेत में धान मिंजाई करने जा रहे थे, कि ट्रेक्टर थ्रेसर को गोविंदा साहू चला रहा था, दोनो ट्रेक्टर में बैठे थे, ट्रेक्टर थ्रेसर को त्रिवेणी टण्डन के खेत के आगे पहुंचे थे कि रामकुमार साहू वहीं पास खडा था, जो बोला मेरा खेत इधर है, तब गोविंदा साहू ट्रेक्टर थ्रेसर को तेज एवं उपेक्षापूर्ण चलाकर ट्रेक्टर थ्रेसर को पलटी कर दिया, जिससे मेड किनारे खडे रामकुमार साहू का थ्रेसर के नीचे दब जाने से घटना स्थल पर मौत हो गया।