जगदलपुर। राष्ट्रीय खनिज विकास निगम एनएमडीसी द्वारा नगरनार स्टील प्लांट में बाहरी कंपनियों की पिछले दरवाजे से भर्ती का मजदूर संगठनों ने तगड़ा विरोध करते हुए सोम सुबह से ही कामकाज प्रभावित किया। इतना ही नहीं सीएमडी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पूतला दहन तक किया गया।
सोमवार 7 दिसंबर 2020 को नगरनार स्टील प्लांट बचाओ संघर्ष समिति द्वारा दिनांक 05 दिसंबर 2020 को लिए गए निर्णय अनुसार एनआईएनएल, आरआईएनएल, सेल से ठेका पद्धति पर श्रमिकों व कर्मचारियों को लाए जाने का विरोध यहां के मजदूर संगठनों ने किया। सुबह 6:00 बजे नगरनार स्टील प्लांट के मुख्य द्वार समेत प्लांट के सभी द्वार से काम में जाने वाले मजदूर और अधिकारियों को रोका गया और इस सबंध में अधिशासी निदेशक को ज्ञापन सौंपा गया।
इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में नगरनार स्टील प्लांट के कर्मचारी उपस्थित थे ,जिन्होंने इसके खिलाफ नारेबाजी की और सीएमडी सुमीत देव का पुतला दहन किया तथा मजदूर संघों का यह प्रदर्शन अनवरत 05 घंटेटे तक चला। अध्यक्ष/सचिव संयुक्त इस्पात मजदूर संगठन
नगरनार व स्टील श्रमिक युनियन नगरनार के संतराम सेठिया, प्रभुलाल बधेल
महेन्द्र जान, जितेंद्र नाथ सहित बड़ी संख्या में श्रमिक संगठन व मजदूर संगठन से जुड़े लोग उपस्थित थे।