दल्ली राजहरा में सुरक्षा गार्ड के लंबित भुगतान के लिए सामने आए भारतीय जनता ट्रेड यूनियन के नगर अध्यक्ष मदन माइती

0
20

दल्लीराजहरा – सीडीओ सिक्योरिटी गार्ड & सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के ठेका समाप्त होने के 6 महीना बाद भी सुरक्षा गार्ड को पूरी राशि का भुगतान नहीं करने की जानकारी देने तथा भुगतान में सहयोग करने के लिए ऑपरेटिंग अथॉरिटी नवीन जैन के अलावा भिलाई इस्पात संयंत्र एवं दल्ली राजहरा में विभिन्न अधिकारियों को लगाया आवेदन l ऑपरेटिंग अथॉरिटी नवीन जैन ने कहा सुरक्षा गार्ड के बचत राशि का भुगतान के मामले के संबंध में अति शीघ्र कार्यवाही होगी तथा सभी सुरक्षा गार्ड को भुगतान अति शीघ्र होगा l

विदित हो कि सीडीओ सिक्योरिटी गार्ड एंड प्राइवेट लिमिटेड सर्विस का सुरक्षा गार्ड का ठेका अप्रैल 2020 से 10 मार्च 2024 तक था l जो कि इस्पात भवन भिलाई से संचालित हो रहा था जिसके अंतर्गत दल्ली राजहरा की सुरक्षा गार्ड भी आते थे l

जिसे सीडीओ सिक्योरिटी गार्ड एंड प्राइवेट लिमिटेड के संचालक अंजलि द्विवेदी के द्वारा संचालित किया जाता था l सुरक्षा गार्ड का ठेका 2 साल के अंतराल में दो बार इसी कंपनी को दिया गया है l जो की 10 मार्च 2024 को समाप्त हो चुका है l

ठेकादार द्वारा पहले 2 वर्षों तक सुरक्षा गार्ड की वेतन संबंधी भुगतान को सही समय पर किया गया l लेकिन अंतिम दो वर्षों में सुरक्षा गार्ड को हमेशा वेतन , भत्ता के लिए दो से तीन महीना तक घुमाता रहा l जब तक यूनियनों के द्वारा ठेकेदारों को दबाव नहीं बनाया गया l तब तक उन्हें उनका भुगतान नहीं किया गया l कई बार स्थिति ऐसा भी आया कि सुरक्षा गार्ड के द्वारा हड़ताल पर जाने के उपरांत ही उन्हें वेतन का भुगतान किया गया l ठेकेदार के द्वारा हर बार सुरक्षा गार्ड को घुमाता रहा उनका कहना था कि मेरा भुगतान बीएसपी प्रशासन की ओर से नहीं किया गया है इसलिए मैं वेतन देने में असमर्थ हूं l उनकी ठेका 10 मार्च 2024 को समाप्त हो चुकी है लेकिन अंतिम भुगतान अभी तक बकाया है l

1.अप्रैल 2023 से लेकर 10 मार्च 2024 तक मिलने वाली दीपावली बोनस की राशि l

2. जुलाई 2023 से 10 मार्च 2024 तक खदान में मिलने वाली ठेका श्रमिकों को माइंस भत्ता एवं नाइट अलाउंस की राशि l

3. तथा सरकार द्वारा तय की गई रिटेलचमेंट की राशि जो कि प्रतिवर्ष ठेका समाप्त होने पर श्रमिकों को दी जाने वाली एक दिन की दैनिक वेतन का 15 गुण होता है l अर्थात एक साल में 15 दिन की राशि श्रमिकों को वेतन के रिचेटमेंट की राशि के रूप में मिल जाती है l

. जो कि 4 साल के ठेका के दरमियान दो माह के वेतन के लगभग बनता है यदि पूरे राशि को जोड़ा जाए तो लगभग एक-एक सुरक्षा गार्ड को 60 हजार की राशि ठेकेदार के द्वारा भुगतान की बनती है l जो अब तक इन सुरक्षा गार्ड को अप्राप्त है l

यूनियन के द्वारा जब ठेका संचालक अंजलि द्विवेदी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जब तक बीएससी मैनेजमेंट के द्वारा उनकी अंतिम भुगतान की राशि नहीं दी जाती तब तक ठेका श्रमिकों को भुगतान नहीं किया जाएगा l

इसी तरह सुरक्षा गार्ड को राज्य सरकार का वेतन दिया जाता था इसके खिलाफ दल्ली राजहरा के श्रमिक यूनियनों के द्वारा केंद्रीय श्रम आयुक्त में प्रबंधन और ठेकादार के खिलाफ केस की गई जिसका फैसला सुरक्षा गार्ड के पक्ष में आया l जिसमें लेबर कोर्ट ने सुरक्षा गार्ड को बकाया राशि का भुगतान करने ठेकेदार और बीएससी प्रबंधन को आदेश दिया l लेवर कोर्ट के द्वारा दो यूनियनों के केस में दिसंबर और जनवरी में आदेश दिया गया था l लेकिन ना तो ठेकेदार और ना ही बीएससी प्रबंधन इन सुरक्षा गार्ड को राशि की भुगतान करने में इच्छुक नजर आ रहे हैं l जो कि कोर्ट के आदेश का अवमानना है l यदि सुरक्षा गार्ड को डिफेंस राशि की भुगतान की जाती है तो प्रत्येक सुरक्षा गार्ड को लगभग ₹2.80 लाख रुपए की राशि का भुगतान होगा l यदि दोनों राशि को समाहित किया जाए तो एक-एक सुरक्षा गार्ड को तीन लाख चालीस हजार रुपए के लगभग मिलेंगे l

मदन माइती नगर अध्यक्ष भारतीय जनता ट्रेड यूनियन दल्ली राजहरा

मांग पत्र की प्रतिलिपि इनको सौपा है l

1.मुख्य महाप्रबंधक आईओसी दल्ली राजहरा

2. इंचार्ज नगर प्रशासक (आईओसी )दल्ली राजहरा

3. इंचार्ज कार्मिक ( विभाग) आइओसी दल्ली राजहरा

4. कार्यपालक अधिकारी (माइंस ) इस्पात भवन भिलाई इस्पात संयंत्र भिलाई