0
7

कुसुमकसा __गोंडवाना सामुदायिक भवन कुसुमकसा का लोकार्पण मिथलेश नूरेटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद के मुख्य अतिथि में किया गया ,कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवराम सिंद्रामे सरपंच ग्राम पंचायत कुसुमकसा ,विशिष्ट अतिथि मनीष शेंडे (थाना प्रभारी डोंडी), चंद्रहास ठाकुर (जिला जनसंपर्क अधिकारी बालोद) , डी डी माण्डले (मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंडी), प्रेमलाल कुंजाम ( अध्यक्ष गोंडवाना समाज जिला बालोद ) ,मोहन हिडको (उपाध्यक्ष गोंडवाना समाज डोंडी),संजय बैंस (जनपद सदस्य) , तिहारसिंह तारम,तुलसी मरकाम प्रेमचंद जैन ,गौरीशंकर साहू ,अनिल सुथार पूर्व जनपद सदस्य थे ।

कार्यक्रम का शुभारंभ बुढादेव की पूजा अर्चना कर किया गया ,मुख्य अतिथि के करकमलों से फीता काटकर भवन का लोकार्पण किया गया ,

मिथलेश नूरेटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत के जिला पंचायत सदस्य निधि से 10 लाख रुपयों की राशि सामुदायिक भवन निर्माण के लिए स्वीकृत कराए थे , गोंडवाना समाज के सदस्यों ने भी भवन निर्माण के लिए आर्थिक व श्रमदान कर सहयोग कर भवन को मूर्त रूप दे दिया है

मिथलेश नूरेटी मुख्य अतिथि के आसंदी से संबोधित करते हुए केआप सबके के सपना साकार आज हुआ है , भवन निर्माण होने के बाद आज लोकार्पण हो रहा है भवन निर्माण प्रारंभ होने से अंतिम तक मूर्त रूप देने में सही दिशा _,दशा देने में समाज का सराहनीय योगदान रहा , भवन निर्माण होने से आज से समाज की बैठक सहित अन्य सामाजिक कार्य संपादित होंगे साथ ही कुसुमकसा में उक्त भवन का उपयोग ग्राम के ग्रामीण शादी _ विवाह सहित अन्य आयोजन के लिए उक्त भवन का उपयोग कर सकेंगे ,समाज प्रमुखों की मांग पर शौचालय निर्माण कराने की आगामी दिनों में करने की बात कही

कार्यक्रम को मनीष शेंडे थाना प्रभारी डोंडी ,चंदेश कुमार ठाकुर ,प्रेमलाल कुंजाम ,तुलसी मरकाम , डी डी माण्डले,ने भी संबोधित कर भू राजस्व संहिता ,सामान नागरिकता संहिता कानून ,सहित अन्य अधिनियम की जानकारी देते हुए समाज को नई दिशा में ले जाने के लिए बच्चो को समुचित शिक्षा दिलाने की बात कहते हुए नशापान से दूर रहने की सलाह दी

इस अवसर पर अतिथियों ने भवन के समीप वृछारोपण किया

,कार्यक्रम का संचालन मोहन हिडको ने तथा आभार व्यक्त संयोजक श्यामलाल ठाकुर (अध्यक्ष गोंडवाना कल्याण समिति) ने किया इस अवसर पर कोमलसिंह ध्रुव (कोषाध्याछ),हरिराम ठाकुर अमाय नागवंशी ,उम्मेंद्र मंडावी,विजय पोटाई , उत्तरा बाई तुमरेकी,जालंधर नेताम ,सुशीला धुर्वे राजू धुर्वे दानूराम ,सागर कोमर्रा ,भागवत भलावे ,संजीवन ,हिमाचल ,सुभाष ठाकुर ,धनीराम ,सुरेंद्र कुमार ,पदमा बाई मरकाम ,भानुराम ,सहित गोंडवाना समाज के सैकड़ों महिला पुरूष व युवा उपस्थित थे