अच्छी पहल :-जनपद सदस्य ने हजारों आमनागरिकों को आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण कर इसका उपयोग करने किया प्रेरित।

0
430

डौंडी :- ब्लाक में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। जिसे ध्यान में रखते

This image has an empty alt attribute; its file name is satlal-1024x307.jpg

हुए कुसुमकसा निवासी डौंडी जनपद पंचायत सदस्य संजय बैस ने अच्छी पहल करते हुए अपने निजी दुकान पर गिलोय अदरक,काली मिर्च,लौंग इलायची,दालचीनी, गुड़ आदि का मिश्रण तैयार कर काढ़ा बनाया और इसे हजारो आम लोगो के मध्य वितरण किया गया। साथ ही लोगो को मास्क व सेनेटाइजर की उपयोगिता के संदर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए सावधानी बरतने अपील किया। जनपद सदस्य संजय बैस ने लोगो को अपने घर पर

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png

आर्युवैदिक काढ़ा बनाकर निरंतर इसका उपयोग करते रहने प्रेरित किया, ताकि काफी हद तक कोरोना महामारी जंग से लड़ा जा सके। गौरतलब है कि कोरोना काल मे कई जनप्रतिनिधि अपनी अपनी ओर से इच्छाशक्ति मदद के लिए आगे आते रहे है ऐसे में जनपद सदस्य बैस द्वारा की जा रही प्रयास की क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है |