कोविड-19 से संबंधित कार्यों के संपादन हेतु अधिकारियों को दिया गया दायित्व

0
206

जगदलपुर, 13 अप्रैल 2021/ राज्य स्तर पर कोविड-19 के अधिक फैलाव को देखते हुए कलेक्टर रजत बंसल द्वारा जिले में कोविड-19 से संबंधित कार्यों के संपादन हेतु अधिकारियों की ड्यूटी प्रभारी अधिकारी के रूप में लगाई गई है। जिसमें डेड बॉडी मेनेजमेंट के लिए डिप्टी कलेक्टर आशीष कर्मा (6261397940) और जिला रेडक्रास सोसाईटी के उपाध्यक्ष अलेक्जेन्डर एम. चेरयिन (9406480100) को, कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग के लिए डिप्टी कलेक्टर कावेरी मरकाम (9406166884) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आड़ावाल डाॅ. डी.एस. नाग (9424281539) को, कंटेनमेंटजोन घोषित करने के लिए डिप्टी कलेक्टर गीता रायस्त (9406072852) को, कोविड-19 सैम्पलिंग के लिए जगदलपुर खंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज (9425594314) को तथा मेडिसिन तैयार करना एवं वितरण करने हेतु सीएससी कालीपुर अनिल उपाध्याय (9165824848) और सीएससी विवेकानन्द प्रकाश दास (7000818726) को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is mathur.jpg

इसके अलावा प्रतिदिन पॉज़िटिव आए मरीजों की कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग के लिए दो पालियों में दल बनाकर ड्यूटी लगाई गई है। पहली टीम प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक और दूसरी टीम दोपहर 2.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक कार्य करेगी। इसमें ग्रामीण चिकित्सा सहायक एवं सहायक शिक्षकों को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त रिजर्व दल भी बनाया गया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is DPS-3-3.jpg