जगदलपुर छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों में अलग अलग तिथियों पर सेमिनार का आयोजन 6 फरवरी से किया जा रहा है। सेमिनार में अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने की पहल की जाएगी।
राज्य अल्पसंख्यक आयोग कार्यालय से जारी प्रेस नोट के मुताबिक बस्तर जिले के लिए 6 फरवरी को कृषि महाविद्यालय ऑडिटोरिय में दोपहर दो बजे से सेमिनार का आयोजन जिला प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक लखेश्वर बघेल तथा विधायक राजमन बेंजाम की उपस्थिति में होगा। इसी तरह कोंडागांव जिले में 7 फरवरी को कोंडागांव के रेस्ट हाउस में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम की उपस्थिति में सेमिनार होगा। 8 फरवरी को कांकेर जिले के लिए जिला पंचायत सभागृह में मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी, विधायक शिशुपाल सोरी, विधायक सावित्री मंडावी व अनूप नाग की उपस्थिति में सेमिनार होगा। इन तीनों जिलों में अल्पसंख्यकों भलाई के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार एवं अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण के लिए कार्यरत संगठनों के सम्मान पर विचार विमर्श होगा। इन्हीं तिथियों पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा (केबिनेट मंत्री दर्जा ), उपाध्यक्ष हफिज खान, सदस्य अनिल जैन एवं सचिव एमआर खान जिला कलेक्टर कार्यालयों में अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। आयोग ने अल्पसंख्यक समुदायों से सेमिनार में उपस्थिति की अपील की है।