36 किमी पैदल चलकर पदयात्री भानपुरी विश्राम

0
128

जगदलपुर दंतेवाड़ा शक्तिपीठ से 30 जनवरी को रवाना हुई सर्व आदिवासी समाज की पदयात्रा गुरूवार को जगदलपुर में रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार की सुबह रायपुर के लिए रवाना हुई। दिनभर में 36 किमी पैदल चलकर पदयात्री भानपुरी में रात्रि विश्राम के लिए रूके। शहर से जमकर नारेबाजी करते निकले पदयात्रियों ने 32 प्रतिशत आरक्षण हमारा अधिकार है इसे लेकर रहेंगे की आवाज बुलंद की।

पदयात्रा में दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा और बस्तर जिले के आदिवासी नेता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। पदयात्रियों का आसना से भानपुरी तक जगह-जगह स्वागत किया गया। चपका मोड़ पर बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत चपका के सरपंच के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि आदिवासियों को मिले अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता। राज्यपाल को बिना देरी के हस्ताक्षर कर फाईल को लौटा देना चाहिए। राज्यपाल खुद आदिवासी वर्ग से हैं इसलिए उन्हें मालूम है कि आरक्षण का लाभ मिलने से आदिवासियों को कहां-कहां कितना फायदा पहुंच सकता है। बताया गया कि 12 फरवरी को रायपुर पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और उन्हें बस्तर संभाग के सभी 7 जिले के सर्व आदिवासी समाज की भावनाओं से अवगत कराएंगे।