आरोपी के खिलाफ थाना राजहरा मे अपराध कमांक 226/2017 कायम है, घटना के बाद से 04 साल से फरार था
आरोपी अपने मूल निवास से लगातर फरार रहा विशेष सूचना संकलन से आरोपी को गरियाबंद क्षेत्र से पुलिस को पकड़ने मे मिली सफलता ।
आरोपी के अन्य 04 सहयोगी को गिरफतार कर पूर्व से ही न्यायिक अभिरक्षा मे उप जेल बालोद मे विगत 02 माह से निरूद्ध है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण यह है प्रार्थी देवार सिंह भुआर्य उम्र 46 साल ने थाना राजहरा मे मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया है कि सन 2012 में उन्नति रियल स्टेट वेनचर प्रायवेट लिमीटेड / उन्नति ब्रिडिंग एण्ड रियरिंग फार्स इंडिया लिमिटेड कंपनी जो कि शासन से मान्यता प्राप्त है , उक्त कंपनी मे नगदी रकम जमा करने पर कम समय में अधिक ब्याज व विभिन्न योजनाओ आरडी, एफडी, एवं साढे 05 साल मे जमा रकम दुगना हो जायेगा ऐसी लुभावनी स्कीम बताकर कंपनी के डायरेक्टर एवं उसके कार्यकर्ता के द्वारा बालोद जिला के विभिन्न गावं एवं कस्बो मे जाकर सेमीनार आयोजन कर एजेंटस को अपने बातो मे उलझाकर उन्हें कंपनी की उक्त स्कीम को बताकर निवेशको से नगदी रकम लेकर कंपनी मे जमा करने के लिये तैयार कराया । जब एजेन्टस कंपनी डायरेक्टर एंव कार्य कर्ता की बातो में आकर चिखलाकसा स्थित उक्त कंपनी मे निवेशको का करोडो रूपये नगदी को जमा किया गया तब उक्त कंपनी के डायरेक्टर्स के द्वारा निवेशकों का जमा रकम नही देकर कंपनी को बंद कर फरार हो जाने से सूचना पर थाना राजहरा मे अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । दौरान विवेचना प्रकरण मे आर ओ सी प्राप्त कर कुल 06 आरोपियों को होना पाया गया है ।
आरोपी अपराध कायमी के बाद से लगातार फरार रहे है । डेढ माह पहले 04 आरोपियो को गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल बालोद मे निरूद्ध है । दिनांक 16.07.2021 को राजहरा पुलिस की टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी को जिला गरियाबद से गिरफतार करने में सफलता मिली है । जिसे न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है । प्रकरण के 01 अन्य फरार आरोपी का पता तलाश जारी है ।
नाम आरोपी :- बिरेन्द्र ध्रुव पिता बुद्धू राम ध्रुव उम्र 46 साल पता ग्राम कुरूद थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद छग
थाना राजहरा अपराध कमांक 266/2017 धारा 420,406,34भादवि एवं धारा 10 छग, निवेशको के हितो का संरक्षण अधिनियम 2015