- अभा राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में रायपुर में हुई एलडीएम की बड़ी बैठक
जगदलपुर राजीव भवन रायपुर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी की लीडरशिप डेवलप मिशन (एलडीएम) की बड़ी बैठक हुई। कांग्रेस अपने लीडरशिप डेवलपमेंट के जरिए नई प्लानिंग के साथ काम कर रही है। इसके लिए अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग तथा अल्पसंख्यक समुदायों को साधने तथा लोकसभा और विधानसभा सीटों पर नए लीडरशिप डेवलपमेंट तैयार करने हेतु एलडीएम के तहत नए एजेंडे पर कांग्रेस कार्य कर रही है। इसके लिए प्रदेश, जिला, विधानसभा क्षेत्र, ब्लाक, जोन, सेक्टर और बूथ स्तर तक को-ऑर्डिनेटर व कन्वेनर की नियुक्तियां की जाएंगी।पिछले दिनों ऐसी ही महत्वपूर्ण बैठक झारखंड में हुई थी और अब छत्तीसगढ़ में रखी गई। राजीव भवन रायपुर में हुई बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय एसटी, एससी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक विभाग के संयोजक के.राजू, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सह प्रभारी चंदन यादव,अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाजी राव मोघे,प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम, अनुसूचित जाति कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश लिलोठिया, आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व बस्तर के सांसद दीपक बैज, छ्ग शासन के केबिनेट मंत्री शिव डहरिया विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में लीडरशिप डेवलप करने पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई और आगामी कार्ययोजन तैयार कर काम करने के लिए निर्देशित किया गया। इस बैठक में छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष राजकुमार अंचल, छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष जनक राम ध्रुव, छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर, छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अमीन मेमन समेत इन सभी विंग्स के जिला अध्यक्ष एवं कांग्रेस कमेटी के भी जिला अध्यक्ष मौजूद रहे।
शैलजा ने सराहा सांसद बैज की बातों को
एलडीएम की बैठक में आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बस्तर सांसद एवं आदिवासी कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी दीपक बैज ने लीडरशिप डेवलपमेंट पर बड़ा ही प्रभावी और ओजस्वी भाषण दिया।श्री बैज छत्तीसगढ़ सरकार एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आदिवासियों के हितों के लिए किए गए व कराए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेहतरीन टीम लीडर साबित हुए हैं। बघेल का टीम मैंनेजमेंट इतना शानदार है कि उनके सारे मंत्रिमंडलीय सहयोगी बढ़िया परफॉरमेंस दिखाते हुए काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रभावी प्रबंधन के दम पर आज छत्तीसगढ़ विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक समुदाय, अन्य पिछड़ा वर्ग के लोग कुशल नेतृत्वकर्ता के रूप में ग्राम, जनपद व जिला पंचायतों में पंच सरपंच, सदस्य आदि कांग्रेस की नीतियों को आगे बढ़ा रहे हैं। सांसद दीपक बैज की बातों को सुनकर छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने अपने उद्बोधन में सांसद दीपक बैज की तारीफ करते हुए कहा कि बैज ने बेहद अच्छे तरीके से लीडरशिप डेवलपमेंट के ऊपर ओजस्वी बातें रखी। इनकी बातों से मैं व्यक्तिगत तौर पर मैं बेहद प्रभावित हूं।