प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व मे सरकार के 07 साल बेमिसाल — केदार कश्यप

0
169

नारायणपुर – भारतीय जनता पार्टी पुरे देश मे मोदी सरकार के 07 वर्ष पुर्ण होने पर सेवा ही संगठन महाअभियान का कार्यक्रम कर रही उसी के तहत प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर भाजपा जिला संगठन ने भी जिले के 19 शक्ती केन्द्रो मे यह आयोजन किया उसी क्रम मे ग्राम बेनूर मे भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप व भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन के आतिथ्य मे हुआ आयोजन इस दौरान केदार कश्यप ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व मे सरकार के 07 साल बेमिसाल देश आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से परिपूर्ण सबका साथ, सबका विकास ,सबका विश्वास को समर्पित सरकार के गौरवशाली 7 वर्ष पुरे हुये मोदी सरकार सभी भारतीयो को सशक्त बनाने,प्रमुख क्षेत्रो मे सुधार,लोक कल्याण और सुशासन को परिभाषित कर देश विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है और ये सब संभव हुआ है हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी व कुशल नेतृत्व के चलते हुआ है वही कोरोना संकट के इस दौर मे भारत अन्य देशो के अपेक्षा मजबूती से कार्य करते हुये कोरोना को मात देने की दिशा मे लगातार आगे बढ़ रहा है मोदी सरकार कोरोना संकट मे अपने अभिभावको को खो देने वाले बच्चो के लिये पीएम केयेर्स फार चिल्ड्रन योजना का शुभारंभ करी है जिसके तहत शिक्षा से लेकर स्वास्थ तक विभिन्न सुविधाएँ दी जायेगी ,वही उन्होने कहा कोरोना से लड़ाई का सशक्त माध्यम टीकाकरण इसलिए आप सभी प्राथमिकता से टीका लगवाये व अन्य लोगो को भी प्रोत्साहित करे कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन ने भी सम्बोधित करते कहा प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व मे हमारा देश चहुँमुखी विकास कर रहा है वही प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर कोविड गाईड पालन कर जिले के प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी सहभागिता से सेवा ही संगठन अभियान को सफल बनाने में जुटे है। इस अभियान का हमें अच्छा प्रतिशाद मिल रहा है।

हम समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने में सफल हो रहे है केन्द्र सरकार प्रदेश सरकार को हर संभव मदद कर रही है। लेकिन प्रदेश की सरकार कोरोना से लड़ने के बजाय अपने आपसी लड़ाई में व्यस्त है ।जिसका नुकसान प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है। तत्पश्चात जरूरत मंदो को मास्क,सेनेटाइजर,स्वास्थ उपकरण एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता संदीप झा,जैकी कश्यप,प्रेमनाथ उसेंडी,बंशीलाल नाग,आकाश ठाकुर,बिट्टू अंगीरा ,बिस्सू दत्ता
सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मौजूद थे।