इस बड़ी आपदा मे सरकार दिन रात आपके साथ खड़ी है-जैन, आज भी जारी रहा राहत सामग्री वितरण का दौर, वर्षो से टैंकर की माँग कर रहे कुम्हारावण्ड के ग्रामीणो को मिली टैंकर की सौगात

0
155

जगदलपुर/संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन द्वारा लॉकडाउन के मद्देनजर गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारो के समक्ष उपजे संकट के समाधान हेतु शहर के विभिन वार्डो मे और ग्रामीण क्षेत्रो मे राशन सामग्री एवं मच्छर दानी का लगातार वितरण किया जा रहा है |

आज इसी कड़ी मे जैन द्वारा पंडरीपानी 1व 2,कालीपुर, बालीकोंटा,घाटपदमूर,बिरिकपाल,परपा मे तथा शहर मे सुंदर लाल शर्मा अटल आवास, तैतरकुटी अटल आवास, बहादुरगुडा,राजेंद्र नगर वार्ड, गुरु गोविंद सिह वार्ड के रहवासियों के बीच जाकर राहत सामग्री पहुंचाई।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

इसके आलावा ग्राम कुम्हरा वण्ड के लोगो की वर्षो से टैंकर की जरूरत महसूस हो रही थी। गांव मे शादी या शोक कार्यक्रम के लिये पानी की बड़ी समस्या हो रही थी जिसकी माँग को देखते हुए आज विधायक निधि से श्री जैन ने ग्रामवासियो को टैंकर की सौगात दी। जिससे ग्रामवासियो ने विधायक के प्रति आभार जताया ।

जैन द्वारा लगातार लोगो से कोरोना प्रोटोकॉल को मानने एवं वैक्सीन लगवाने की अपील भी कर रहे है |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

आज वितरण कार्यो जनपद सदस्य जीशान कुरैशी, विकास दुग्गड, निर्मल लोढ़ा, अल्ताफ खान, सत्यम ठाकुर, तरन जीत सिह, कल्पना मेश्राम, छोटू ध्रुव, सरपंच पार्वती, देवकी बाई बेरसरिया,लक्ष्मी बघेल, जयंती मौर्य ,खगेश्वर बघेल,सोना देवी, लकी धर बघेल, रत्नावती नाग, सचिव भीम सिंह रवीश पांडे साधु राम नाग संजय जोशी रतन सिंह ललित पांडे दयाराम सेठिय ,त्रिलोकी यादव उपस्थित रहे