नारायणपुर पुलिस को 03 नक्सली आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।

0
157

सुन्दरराज पी, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, विनीत खन्ना, पुलिस उप महानिरीक्षक,कांकेर रेंज, उत्तर बस्तर कांकेर, मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, नीरज चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, अनुज कुमार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नारायणपुर एवं अर्जुन कुर्रे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी छोटेडोंगर के निर्देशन में डीआरजी, जिला बल, छसबल, एसटीएफ, आईटीबीपी, द्वारा क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के क्रम में डीआरजी नारायणपुर की पुलिस पार्टी द्वारा कोहकामेटा, किहकाड़ की नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान नक्सल अपराध के नामजद आरोपियों को तलब किया गया था। जिसके नारायणपुर आने पर दिनांक 07.05.2021 को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम 1- गणेश राम नुरेटी पिता स्व0 आयतुराम उम्र 45 वर्ष जाति माड़िया निवासी घोटुलपारा किहकाड़ (कोहकामेटा मिलिशिया सदस्य) 2- लखमू राम नुरेटी पिता स्व0 दुर्रे नुरेटी उम्र 41 वर्ष जाति माड़िया निवासी ढोढंरीपारा कोहकामेटा (नक्सली सहयोगी) बताये तथा दिनांक 05.03.2021 को थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत कोहकामेटा व किहकाड़ के मध्य तालाब व नाला के पास पुलिस पार्टी पर आईईडी विस्फोट की घटना जिसमें आईटीबीपी का 01 जवान शहीद हो गया तथा दिनांक 30.01.2021 को मुरनार व बेचा के मध्य कुकुर नंदी में रोड़ निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन में आगजनी की घटना में शामिल होना स्वीकार करने पर दिनांक 07.05.2021 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गणेशराम नुरेटी एवं लखमूराम नुरेटी के विरूद्व पुलिस अधीक्षक,नारायणपुर द्वारा 10-10 हजार का ईनाम उदघोषित किया गया था।

दिनांक 06.05.2021 को थाना छोटेडोंगर से जिला बल एवं आईटीबीपी की पुलिस पार्टी ग्राम गौरदण्ड की ओर नक्सल गश्त सर्चिंग पर निकली थी। मुखबीर की सूचना पर ग्राम गौरदण्ड में घेराबंदी कर रहे थे कि एक व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भाग रहा था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर अपना नाम बलराम कोर्राम उर्फ बलिराम कोर्राम पिता फगनू राम कोर्राम उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी खालेपारा बेचा थाना छोटेडोंगर (नक्सली सहयोगी) बताया तथा दिनांक 17.04.2021 को कड़ेमेटा व कड़ेनार मार्ग बेचा मोड़ के पास बम विस्फोट की घटना में शामिल होना स्वीकार करने पर दिनांक 06.05.2021 को गिरफ्तार कर दिनांक 07.05.2021 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया