बच्चों को घर में पढ़ाने वाली माताओं को स्मार्ट मदर का खिताब

0
128
  • दरभा ब्लॉक की शालाओं में अंगना म शिक्षा 3 कार्यक्रम का आयोजन
  • विकासखंड की महिलाएं शिक्षा की अलख जगाने आ गई हैं सामने
  • दरभा माताओं को शिक्षा से जोड़कर बच्चों को घर पर पढ़ाई करने में सहयोग देने के लिए अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। दरभा ब्लॉक में विगत दो वर्षों में इस कार्यक्रम के जरिए अधिक से अधिक माताएं सक्रिय रूप से जुड़कर बच्चों की शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। अंगना म शिक्षा 3.0 कार्यक्रम के तहत पढ़ई तिहार दरभा ब्लॉक के 24 संकुलों में मंगलवार को आयोजित हुआ। चयनित स्मार्ट माताओं का सम्मान किया गया। आयोजन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ बच्चे भी उपस्थित थे।
    बीसपुर संकुल में कार्यक्रम का शुभारंभ बीआरसी समलू राम कश्यप द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र की पूजा अर्चना कर किया गया।बीआरसी श्री कश्यप ने पढ़ई तिहार अंगना म शिक्षा 3.0 की विस्तृत जानकारी दी। आयोजन में ग्राम की माताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा गर्मी की छुट्टियों में किस तरह घर में ही रहकर बच्चों को खेल खेल में अध्ययन अध्यापन से जोड़कर रखा जाए यह गतिविधि की गई। अंगना म शिक्षा के तहत माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहा है। इसी कड़ी में पढ़ई तिहार के तहत अंगना म शिक्षा 3.0 का आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित माताओं को अंगना म शिक्षा के महत्त्व से परिचित कराया गया तथा किस तरह से घर में भी बच्चों को शिक्षा से जोड़कर रखा जा सकता है यह गतिविधि कराई गई। कार्यक्रम में माताओं ने अपने बच्चों से गतिविधि करा कर अंगना म शिक्षा नाम को साकार किया। अंगना म शिक्षा कार्यक्रम को सार्थक बनाने वाली माताओं को ताज व पट्टीका पहनाकर स्मार्ट मदर के खिताब से नवाजा गया। इस अवसर बीआरसी समलूराम कश्यप सहित स्कूली बच्चे, माताएं, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, स्व सहायता समूह की सदस्याएं, शिक्षक- शिक्षिकाएं, संकुल समन्वयक मौजूद थे। यह कार्यक्रम दरभा ब्लॉक के पूरे 24 संकुलों में आयोजित किया गया।