नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण कर उसे गर्भवती करने के बाद जान से मारने की धमकी देने के मामले में भानपुरी पुलिस ने फरार आरोपी को घटना के तीन महीनों के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
भानपुरी एसडीओपी उदयन बेहार ने बताया कि बीते 28 अप्रैल को थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक युवक ने उनकी नाबालिक बेटी को शादी करने का झांसा देकर उसके साथ लगातार तीन महीनों तक जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाया है। जिसकी वजह से नाबालिक लड़की गर्भवती हो गई है। जब नाबालिक ने युवक से शादी करने की बात कही तो युवक ने शादी से इनकार करते हुए पीड़िता को जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद अचानक युवक फरार हो गया। आखिरकार पीड़िता और उसके परिजनों ने थाने पहुंचकर युवक के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज करवाया। मामला दर्ज होते ही बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा के दिशा निर्देश और भानपुरी एसडीओपी उदयन बेहार के मार्गदर्शन तथा टीआई राजेश मरई के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। आरोपी की पतासाजी के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने मूल निवास में छुपा बैठा हुआ है।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देते हुए आरोपी धनेश्वर बघेल निवासी अमडीगुड़ा पारा (बाकेल) को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
जिसके बाद पुलिस ने धारा 376, 506 तथा 6 पॉक्सो एक्ट तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।