ग्राम पंचायत कुसुमकसा के आवास पारा तालाब गहरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया गया

0
632

कुसुमकसा — महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायत कुसुमकसा के आवास पारा तालाब गहरीकरण कार्य का भूमिपूजन मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद व शिवराम सिन्द्रामे सरपंच ग्राम पंचायत कुसुमकसा के द्वारा पूजा अर्चना कर गैती चला कर किया |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि ग्रामीणों को रोजगार देने व उनकी आर्थिक स्थिति सदृढ़ करने के लिए रोजगार गारंटी के कार्य स्वीकृत हो रहे है ,तालाब का गहरीकरण होने से पानी का भराव अच्छा होगा जिससे ग्रामीणों को निस्तारी के लिए नही भटकना पड़ेगा साथ ही निरोटी ने कोरोना महामारी के संक्रमण से सुरक्षा के अभाव में लोग कोरोना पॉजिटिव हो जा रहे है ,कोरोना से बचाव के लिए छत्तीसगढ़ शासन गाँव गाँव मे शिविर लगाकर टीकाकरण कर रही है , टीका लगने के बाद हमको दो तीन दिन घर मे आराम करना है ,व बुखार आने पर घबराना नही है स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही पैरासिटामोल गोली को लेना है ,बुखार आने पर बुखार भगाने वाला इंजेक्शन नही लगाना है इससे नुकसान हो सकता है ,18 वर्ष के ऊपर युवा वर्ग को भी शासन के गाइड लाइन के अनुसार टीका लगना चालू होने की जानकारी दी |

शिवराम सिन्द्रामे सरपंच ने तालाब गहरीकरण में आये मजदूरों को कोरोना गाइड लाइन के अनुसार मास्क पहनना व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की ,साथ सभी जनों को परिवार सहित 18 वर्ष से ऊपर लोगो का कोरोना महामारी से बचाव के लिये टीका लगाने की बात कही ,बुखार ,सर्दी ,खांसी होने पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को दिखाकर दवाई लेने की सलाह दी, सरपंच ने बताया कि , तालाब गहरीकरण का कार्य 999712 रुपये की स्वीकृति है जिसमे 929296 रुपये मजदूरी में खर्च होना है ,तालाब गहरीकरण होने से पानी का समुचित उपयोग ग्रामीण कर पाएंगे |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

इस अवसर पर बलराम धरेंद्र ,जिवराखन नेताम ,मनीराम मसिया ,पुरषोत्तम चुरेन्द्र ,हकीम खान ,गंगाधर लेडिया ,इमरान खान ,निर्मला जगनायक(पंच) ,अंकहलीन बाई ,पुनिया बाई ,लोकेश सिन्हा रोजगार सहायक सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png