धोखाधड़ी के मामले में विगत 04 वर्षों से फरार आरोपियों को नारायणपुर पुलिस नें किया गिरफ्तार

0
555

सैय्यद वाली आज़ाद – नारायणपुर

छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण नही करानें तथा एडवांस में दिये गये लाखों रूपये को छल पूर्वक हड़प करनें वाले आरोपी पति-पत्नि को नारायणपुर पुलिस नें गिरफ्तार कर भेजा जेल।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 11.08.2016 को प्रार्थी अशोक पटेल जिला शिक्षाधिकारी एवं परियोजना समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन नारायणपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी अनिल रावत एवं उसकी पत्नि श्रीमति खुशबू रावत संचालक टूर एंड ट्रैव्हल्र्स के द्वारा दिनांक 17.05.2013 को नारायणपुर एवं ओरछा ब्लाॅक की छात्राओं को हवाई जहाज से दिल्ली शैक्षणिक भ्रमण करवानें के लिये 3,00,000/- (तीन लाख रूपये) लेकर भ्रमण नही कराने के संबंध लिखित आवेदन पेश करनें पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान विगत 04 वर्षों से फरार आरोपियों का लगातार पता तलाश किया जा रहा था, कि पुलिस अधीक्षक, श्री मोहित गर्ग व अति. पुलिस अधीक्षक, श्री जयंत वैष्णव एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चंद्राकर के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नारायणपुर, श्री अनुज कुमार के पर्यवेक्षण पर प्रकरण के आरोपियों की पतासाजी हेतु थाना नारायणपुर के पुलिस टीम को ग्राम ननकट्टी जिला दुर्ग रवाना किया गया था जो आरोपी के सकूनत में दबिस दिया गया। आरोपीगण सकुनत में मिले जिन्हें पकड़कर थाना नारायणपुर लाया गया जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ पर जुर्म स्वीकार करनें से धारा 420, 34 ता.हि. के तहत्् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है।

प्रकरण में पिछले 04 वर्षो से फरार आरोपियों को पकड़नें में थाना प्रभारी निरीक्षक टी.एस. नवरंग, उप निरीक्षक योगेन्द्र कुमार वर्मा, म.प्र.आर. वंदना चंद्राकर एवं आरक्षक झमपाल मुरारी का सराहनीय योगदान रहा है।