गुडरी पारा नक्सली पीड़ित ग्राम में करुणा फाउंडेशन द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस

0
157

करुणा फाउंडेशन द्वारा गोद ग्राम गुडरीपारा में बुजर्ग महिलायों ने फहराया तिरंगा :

जिला मुख्यालय नारायणपुर में गणतंत्र दिवस की 73 वर्षगाँठ पर करुणा फाउंडेशन संस्था द्वारा गोद ग्राम गुडरीपारा में गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व के शुअवसर में नक्सल पीड़ित परिवारों एवं बच्चों के साथ मिलकर गुडरी पारा के बुज़ुर्ग महिलाओं ने ध्वजारोहण किया।

लाल आतंक के साये भय से जीवन यापन करने वाले परीवारों के साथ करुणा फाउंडेशन टीम ने गणतंत्र दिवस पर्व मानते हुए उन्हें इस राष्ट्रीय पर्व की महत्वता बताई।महिलायों बच्चों एवं पुरूषों ने ध्वजारोहण में सम्मिलित होकर राष्टगान गीत गायन कर तिरंगे को सलामी दी ततपश्चात महिला ने बताया की माड़ में पहले कभी राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी नही मनाया गया जबसे करुणा फाउंडेशन द्वारा गुडरिपारा में तीसरी बार गणतंत्र दिवस के अवसर में गणतंत्र दिवस में झंडा फहराया जा रहा है तब से राष्ट्रीय पर्व के बारे में जाना है, गुडरिपारा के नक्सली पीड़ित परिवारों ने हर वर्ष राष्ट्रीय पर्व धूम धाम से मनाने का संकल्प लिया है,भय के शाये में जीवन यापन कर रहा नक्सली पीड़ित परिवार जो आज अपनी जीवन को अपने ढंग से यापन करने में स्वतंत्र है एवं इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर ख़ुसी जाहिर किया साथ ही बच्चों में भी उत्साह दिखा प्रशाद वितरण किया गया बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत गाया गया, हर साल राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाने की बात कही गयी। मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस विभाग एवं करुणा फाउंडेशन संस्था के संरक्षक दीपक साव (रक्षित निरक्षक) गजेंद्र साहू, चमन, विजय साहू (अध्यक्ष) डॉ. वली आज़ाद,(सचिव) बिन्देश पात्र वंदना,शैलेश, हरि, सोभी राम, इस आयोजन में उपस्थित ग्रामीणों बच्चों का आभार व्यक्त किया।