संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में 3 करोड़ 2 लाख रुपए से अधिक के नल-जल योजना का भूमि-पूजन किया

0
90

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चीतापदर,धनियालूर,बुरुंदवाडा सेमरा,अटपहरी सेमरा,तेली सेमरा,तितिर गांव, एवं पल्ली में तीन करोड़ दो लाख संतावन हजार रुपए के रेट्रोफिटिंग नल-जल योजना का भूमि-पूजन किया |

ग्राम पंचायत बिलोरी 2 के ग्राम चीतापदर में 28 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना के तहत क्लोरीनेशन कक्ष बाउंड्री वॉल टंकी निर्माण 40 किलो लीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य 540 मीटर जिससे की 33 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी ग्राम पंचायत धनियालूर में 78.40 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना के तहत पावर पंप 3 नग, क्लोरिनेशन कक्ष, बाउंड्री वॉल टंकी निर्माण 40 किलो लीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य 3886 मीटर जिससे की 329 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी ग्राम पंचायत बुरुंदवाडा सेमरा में 49.70 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल

योजना के तहत पावर पंप 1 नग, क्लोरिनेशन कक्ष बाउंड्री वॉल टंकी निर्माण 40 किलो लीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य 1800 मीटर जिससे की 209 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी ग्राम पंचायत बुरुंदवाडा सेमरा के अटपहरी सेमरा में 24.13 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना के तहत सोलर पंप 1 नग , पाइप लाइन बिछाने का कार्य 980 मीटर जिससे की 85 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी ग्राम पंचायत बुरुंदवाडा सेमरा के ग्राम तेली सेमरा में 4.26 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना के तहत 28 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी ग्राम पंचायत तितिरगांव में 70.64 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना के तहत पावर पंप 1 नग क्लोरिनेशन कक्ष बाउंड्री वॉल टंकी निर्माण 40 किलो लीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य 2605 मीटर जिससे की 329 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी ग्राम पंचायत कुम्हरावण्ड के ग्राम पल्ली में 47.44 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना के तहत पावर पंप 1 नग क्लोरिनेशन कक्ष बाउंड्री वॉल टंकी निर्माण 40 किलो लीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य 885 मीटर जिससे की 181 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी के रेट्रोफिटिंग नल-जल योजना का भूमि-पूजन किया |

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप हर ग्राम पंचायत में अब शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए रेट्रोफिटिंग नल-जल योजना के तहत कार्य करवाए जा रहे हैं पहले की सरकार में केवल राजधानी एवं शहरी क्षेत्रों में ही सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही थी पर अब हमारी सरकार में ग्रामीण क्षेत्र में भी हर घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो रही है |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी इंकट के प्रदेश महासचिव विजय सिंह इंटक जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया ग्राम पंचायत बिलोरी 2 की सरपंच सुभद्रा बघेल,उप सरपंच तिलक राम बघेल,ग्राम पंचायत धनियालूर के सरपंच मोतीराम बघेल ,उप सरपंच जाकबो कश्यप,ग्राम पंचायत बुरुंदवाडा सेमरा के सरपंच सरिता कश्यप,उप सरपंच रामेश्वर बिसाई, वरिष्ठ नेता सूर्य नारायण राव,कुरंदी के पूर्व सरपंच साधूराम बघेल, आनंद राव,मंगलराम बिसाई,ग्राम पंचायत तितिरगांव के सरपंच सोनसिरा गौतम,उप सरपंच टेशवंत पानीग्राही,ग्राम पंचायत कुम्हरावंड ( पल्ली ) की पूर्व जिला पंचायत सदस्य वरिष्ठ नेता नीलिमा टी व्ही रवि ,पंच श्रीमती लता ठाकुर, जमुना राना,सामनाथ, लालमणि, फादर संतोष सहित नल जल जीवन मिशन के सहायक अभियंता जैन सहित कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे |