जिंदगी एक खेल आप खिलाड़ी बनकर जीतें हैं या खिलौना बनकर, संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने दोनों टीमों को क्रिकेट किट देने की घोषणा

0
361

नगरनार ब्लॉक के ग्राम पंचायत कस्तूरी में विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने माता मावली क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच पहुंच खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित कर उनका हौशले बढ़ाया आज का फाइनल मैच कस्तूरी और मारकूल के मध्य खेला गया जिसमें कस्तूरी की टीम विजई रही इससे पहले खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए विधायक खुद क्रिकेट बैट पकड़ कर मैदान में उतरे |

इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि ज़िन्दगी एक खेल है यह आप पर निर्भर करता है कि आप खिलाड़ी बनकर जीते है या खिलौना बनकर,विपक्षी खिलाड़ियों के पसीने छूटने लगे वे मुझे रोकने के लिए हर सम्भव कोशिश करने लगे बॉलर की बार बार लाइने बिगड़ने लगी अब तो बिना टच किये ही बाउंड्री लगने लगी |

इस अवसर पर सरपंच राजेंद्र बघेल,उप सरपंच देवी सिंह राणा,पंच लैखन राउत,लक्ष्मण सेठिया, जैतराम,कु सहित नाथ, मोतीराम सेठिया,निलोराम सेठिया,पेन्वती कश्यप, रविन्द्र नाथ दास,धनसाय कश्यप,लक्ष्मण सेठिया, गणेश सेठिया,किशोर सेठिया,मोहन सिंह, कमलेश बघेल,भगत सेठिया,मदन, पदन हाबिल,भोयर,साधूराम, रामधर कश्यप सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे.

आज के दौरे में विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विरेंद्र साहनी शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अनवर खान,विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अवधेश झा एवं एनएसयूआइ के प्रदेश संयुक्त सचिव अरुण गुप्ता वरिष्ठ नेता प्रवीण जैन एवं वरिष्ठ पत्रकार विकास दुग्गड साथ रहे।