दिनांक 24.09.2022 अगामी नवरात्रि पर्व को देखते हुए यातायात बालोद पेट्रोलिंग टीम द्वारा शहर में किया गया सघन पेट्रोलिंग।लापरवाह वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने दिया गया समझाईश। आम नागरिकों एवं वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने किया गया अपील।
पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र यादव के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर एवं उप पुलिस अधीक्षक राजेश बांगडे के मार्गदर्शन न एवं यातायात प्रभारी दिलेश्वेर चंद्रवंशी के नेतृत्व में हमराह स्टाप के आज दिनांक 24.09.2022 को अगामी नवरात्रि पर्व को देखते हुए बालोद शहर एवं झलमला में यातायात पेट्रोलिंग टीम द्वारा सघन पेट्रोलिंग किया गया। थाना बालोद के सामने वाहन चेकिंग अभियान लगाकर यातायात बालोद द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं को समझाईश दिया गया।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
इस अभियान के दौरान आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन करने एवं दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने एवं चारपहिया वाहन चालन के समय आवश्यक रूप से सीट बेल्ट लगाने हिदायत दिया गया साथ ही दोपहिया वाहन में तीन सवारी बैठाकर वाहन नहीं चलाने, शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाने, ओव्हरलोड़ माल भरकर परिवहन नहीं करने, नम्बर प्लेट का स्पष्ट अंकित करने, रेड़ सिग्नल जंप नहीं करने, वाहन के दस्तावेज साथ रखने एवं यातायात नियमों के पालन करने समझाईश दिया गया।