छत्तीसगढ़ राशन विक्रेता संघ द्वारा जिला दंतेवाड़ा विक्रेता संघ का गठन

0
45

छत्तीसगढ़ राशन विक्रेता संघ द्वारा जिला दंतेवाड़ा विक्रेता संघ का गठन किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष कृष्ण नायक को विक्रेताओं के स्वसहमति से घोषित क्या गया उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार नायक को घोषित क्या उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह नायक सचिव अभिषेक अस्थाना उप सचिव श्रीमती सुमित्रा नेताम कोषाध्यक्ष श्रीमती यशोदा साहू गठन के उपरांत चर्चा प्रदेश अध्यक्ष रामदेव सिन्हा जी ने कहां शासन द्वारा

ईपोस में तोल मशीन ब्लूटूथ कनेक्ट करके राशन वितरण करने का आदेश शासन द्वारा दिया गया है जबकि ईपोस मैं सर्वर समस्या पहले से है और ईपोस में वेट मशीन ब्लूटूथ जरिए कनेक्ट करके वितरण करने में राशन संचालकों को दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है हितग्राही सरवर नहीं चलते कई बार राशन दुकान में 4 घंटा 5 घंटा इंतजार करते और राशन संचालक को गाली गलौज करते और हाथापाई पर उतारू हो जाते हैं मगर राशन संचालकों नियमित रूप से सेवा दे रहे हैं किसी का ध्यान नहीं है कई बार सरवर के समस्या का चलते ईपोस में एंट्री तो हो जाता है पर हमारे स्टाक से नहीं कटता इसी के चलते हितग्राही को वितरण तो कर देते हैं पर राशन दुकानों का स्टॉकमैं बढ़ोतरी देखा जा रहा है
कई बार शासन द्वारा वितरण प्रणाली को बदलाव करवा कर वितरण करवाया गया तब भी सरवर समस्या ठीक नहीं हुआ है
बस्तर दंतेवाड़ा सुकमा बीजापुर और भी कई ऐसी जगह है जहां पर हितग्राही जमीनी स्तर पर काम मजदूरी रेजा कुली हाथों से ज्यादा मेहनत करने का काम करते हैं जिससे हितग्राहियों का अंगूठा या उंगली ईपोस मशीन में काम नहीं करता इसी कारण कई बार हितग्राही को बिना राशन लिए घर को आपस जाना पड़ता है कई बार हितग्राही आना जाना होकर मजदूरी करने वाले हितग्राही का समय बर्बाद हो जाता है और हितग्राही का उस दिन का रोजी उसको नहीं मिल पाता राशन संचालन कर्ताओं का शासन से मांग है ऑनलाइन वितरण को हटाकर ऑफलाइन वितरण करने का आदेश जारी किया जाए
प्रदेश अध्यक्ष एवं राशन संचालकों द्वारा सर्व सहमति से
हड़ताल करने का निर्णय लिया गया जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती 6 से लेकर 8 ,12 2022 ,दिन मंगलवार तक हड़ताल जारी रहेगा
।।जब तक कांटा नहीं हटेगा।।
।। तब तक राशन नहीं बटेगा।।