डौंडी – डौंडी की शिक्षिका जो कि हायर सेकेन्डरी स्कुल सुरडोंगर में वर्ग 1 शिक्षिका के पर कार्यरत है जो कि स्नेपडील से online लेडीज पर्स लेने के पश्चात् अनजान नंबर से द्वारा कॉल आया कि वह स्नेपडील से मेनेजर बोल रहा है और उन्हें लकी ड्रा के माध्यम से उन्हें फर्स्ट प्राइज टाटा सफारी कार मिला है और शिक्षिका उनके झांसे में आ गई और ठगों के चपेट में लाख रुपये गवाएं |
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमति बिरम मसीयारे पति गैंदलाल मसीयारे, जाति हल्बा उम 40 साल दिनांक 06/10/2020 को sanpdeal कंपनी से लेडिस पर्स आर्डर की थी जिसका डिलीवरी 12/10/2020 को मिल गया था उसके बाद अनजान नंबर से कॉल आया कि वह स्नेपडील से मेनेजर बोल रहा है और उन्हें लकी ड्रा के माध्यम से उन्हें फर्स्ट प्राइज टाटा सफारी कार मिला है और शिक्षिका उनके झांसे में आ गई और शिक्षिका उसके बातों में विश्वास करके प्राईज लेने तैयार हो गयी और कार चाहिये । उन्होंने कहा प्रोसिजर के लिए सबसे पहले
6500/रू एक खाते में डालने के लिए बोला और शिक्षिका विश्वास करके उसके खाते में फोन पे के माध्यम से पैसा भेजा गया है । उसके बाद गाडी के इन्शुरेश के लिए फिर 12,600/ रू0 पैसा डालने बोला तो शिक्षिका घबरा गई और नहीं डाली और प्राईज लेने मना कर दिया लेकिन सोमवार दिनांक 12.10.2020 को फिर से उसी नंबर से शिक्षिका के मोबाईल में कॉल आया और बोला कि आप गाडी नहीं रखना चाहते हो तो आपके खाता में पैसा डाल दिया जायेगा तो
शिक्षिका विश्वास कर ली और पैसा लेने के लिए तैयार हो गयी तो वह इसका भी प्रोसिजर करने के लिए 35060 फिर डालने बोला तो शिक्षिका द्वारा उसमें भी रकम जमा कि हं मुझे लगा अब कि सारा काम हो गया लेकिन वह फिर भी नया प्रोजिसर बताया कि उसके लिए भी पैसा जमा करने पड़ेगा 12,600/रू फिर भी समझ नही पायी और 12,600/60 उक्त खाता में जमा की हूं। शिक्षिका को लगा कि अब पूरा प्रोजिसर पूरा हो गया, लेकिन ऐसा नहीं था। नये
नये प्रोसिजर बताकर इसके बाद 18,900/60. 37,800/रू, 25,000/रू0, 2000/रू0 कुल रकम 1,06,300/रू0 जमा करवाया है | उसके बाद जब शिक्षिका द्वारा उस नंबर पर कॉल किया गया तो नंबर बंद बताया इस प्रकार कई बार कोशिश करने पर जब बात नहीं हुई तब उसे लगा कि उसने लाख रुपये गवां दिए उसके बाद यह बात अपने पति को बताई कि उसके साथ धोखाधड़ी हुआ है उसके बाद वे दोनों डौंडी थाने जाकर जिस सिम नंबर से कॉल आया था उसके खिलाफ 420 का केस दर्ज करवा दिए | डौंडी पुलिस ने शिक्षिका द्वारा दिए बयान के आधार पर धारा 420 के तहत केस दर्ज कर करवाई की जा रही है |