जगदलपुर। जगदलपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के परपा ग्राम में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है और एक परिवार की लापरवाही सभी लोगों पर भारी पड़ी है दरअसल उस परिवार की गलती के कारण पूरा परवाह जद में आ गया है जिससे प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 मई को एक परिवार द्वारा कोरोना की जांच कराई गई किंतु उसकी रिपोर्ट नहीं ली अब जब उसकी रिपोर्ट आई तो परिवार के लोग संक्रमित पाए । परपा में 7से 14मई के बीच दो से तीन शादियां इस गांव में हो चुकी है जिसमें कोविड गाईड लाईन का पालन नहीं करने का आरोप है। विगत दो दिनों से चल रही जांच में यह जानकारी सामने आई है कि एक परिवार के 14 लोगों के अलावा गांव के 74 लोगों की जांच की गई जिसमें कुल 24 लोग संक्रमित पाए गए हैं।कल फिर से परपा में जांच दल के जाने की संभावना है।