आदमखोर तेंदुआ ने महिला को बनाया शिकार, घर की बाड़ी से महिला को घसीटकर ले गया, ग्राम भैंसाकट्टा के घटना स्थल पर मिली महिला की लाश।
कांकेर – घटना चारामा वन परिक्षेत्र के भैसाकट्टा गांव की बताई जा रही है | चारामा के गांव भैंसाकट्टा में बीती रात महिला उर्मिला बघेल 35 वर्ष बाथरूम जाने उठी। इसी दौरान बाड़ी में तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और उसे घसीटते झाड़ियों में ले गया। यहां उसे नोच-नोच कर खा गया। परजन बताते हैं कि सुबह जब वे उठे तो महिला घर में नहीं दिखी। आंगन में खून के धब्बे दिखे। निकट ही खेत में महिला की क्षत विक्षत लाश मिली। महिला के के शरीर के ऊपरी हिस्से को तेंदुआ खा चुका था। 20 अगस्त भी पलेवा भी ऐसी घटना हुई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेंदुआ महिला को करीब 5 किलोमीटर घसीटते ले गया. जिससे महिला की मौत हो गई है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामिणों के मुताबिक महिला मानसिक रूप से कमजोर थी. वहीं 2 दिनों से लाइट भी बंद होने के कारण भी गांव में अंधेरा है और अंधेरे का फायदा उठाते हुए तेंदुए ने गांव में दहशत का माहौल बनाया हुआ है.
ग्राम भैंसाकट्टा के घटना स्थल पर मिली महिला की लाश। जिले में तेंदुओं, भालुओं और हाथियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है और लोगों को समय पर नहीं मिल पाती मदद जिससे लोग घबराये हुए है | चारामा क्षेत्र के महानदी के तटवर्ती गांवों में आदमखोर तेंदुए की दहशत बढ़ती जा रही है। दिनदहाड़े इलाके में घुमने वाला आदमखोर तेंदुआ अब तक कई मवेशियों व ग्रामीणों पर हमला कर चुका है। 17 दिन के अंदर उसने दूसरी बार भैंसाकट्टा गांव में घर में घुस कर महिला पर हमला किया और उसे नोच-नोच कर खा गया। महिला की आधी-अधूरी लाश खेतों में मिली। इस घटना के बाद से क्षेत्र के ग्रामीण काफी डरे हुए हैं।