जुआ सट्टा के खिलाफ गुरूर पुलिस ने किया पांच आरोपी को गिरफ्तार |
गुरुर – जिले में अवैध शराब, जुआ सट्टा वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा तेजी से कार्यवाही की जा रही है | इसी के साथ बालोद जिले के गुरूर थाना क्षेत्र के दिनांक 6.09.2021 को थाना गुरुर के अपराध क्रमांक 299/2021 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत पांच आरोपियों की गिरफ़्तारी की गई है |
- शेखर नागवंशी पिता मानिक लाल उम्र 32 वर्ष ।
- घनेश्वर कुमार पिता गोपाल साहू उम्र 34 वर्ष ।
- छबिराम पिता नरसिंग साहू 38 वर्ष ।
- पुष्पेन्द्र यादव पिता टोल सिंग 13 वर्ष
- रमन सिंह पिता निर्मल सिन्हा उम्र 18 वर्ष साकिनान दुपचेरा थाना गुरुर
जप्ती 52 पत्ती ताश, नगदी रकम 2100/-रुपयें जप्त कर की गई कार्यवाही।