अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आदेश पर प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में ब्लाक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा के द्वारा “सेवा ही हमारा धर्म है” टीकाकरण द्वारा कोरोना वायरस को हराने में अपने देश की मदद करे की सोच के साथ लोगों को टीका लगवाने प्रेरित करते हुए लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ टीकाकरण केन्द्रो में लोगों को असुविधा ना हो इसके लिए अधिकारियों से चर्चा कर टीकाकरण केन्द्र चिखलाकसा,बी एस पी अस्पताल, एवं शासकीय नेहरू स्कूल,का दौरा आज दिनांक 17-05-2021 को प्रात: 11 बजे से ब्लाक अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर , जिला महामंत्री पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष काशी राम निषाद संयुक्त महामंत्री विवेक मसीह , विजय कुमार जोगदंड , सचिव के .ईश्वर राव के द्वारा दौरा किया गया ।


