कवर्धा सड़क हादसा में 15 लोगों की मौत

0
41

कवर्धा छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री के गृह जिले कवर्धा में आज बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 15 लोगों की मौत होने की खबर मिल रही है।

पिकअप वाहन पर सवार सभी मजदूर तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गए थे, वहां से लौटते वक्त पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में 15 लोगों की मौत होने की खबर प्राप्त हुई है। वहीं 7 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। घटना कुकदूर थाना के बाहपाली की है। कवर्धा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई है।

दीपक बैज ने जताया दुख

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं बस्तर के सांसद दीपक बैज ने कवर्धा हादसे पर गहरा दुख जताया है। मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि देते और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए दीपक बैज ने कहा है कि यह घटना हृदय विदारक है। श्री बैज ने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से मृत मजदूरों के परिजनों को दो दो करोड़ रुपए का मुआवजा देने तथा घायलों को 50- 50 रुपए की तत्काल सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है। साथ ही दीपक बैज ने ऐसी घटना की पुनरावृति रोकने के लिए कदम उठाए जाने की भी जरूरत बताई है।