बालोद निगम ने लखोली अटल आवास में कब्जा कर रह रहे गरीब लोगो को जारी किया नोटिस, नाराज महिला ने खुद पर पेट्रोल डाल कर लगाया आग,लोगो में आक्रोश,,,उतरे सड़क पर,समर्थन में पहुंचे लोजपा बालोद जिला अध्यक्ष विजय साहु
राजनांदगांव के नगर निगम द्वारा संचालित अटल आवास लखोली में कुछ माह पूर्व कब्जा कर अपनी जीवन यापन करने वालो के ऊपर निगम द्वारा मकान खाली करवाने के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन लोग मकान खाली करने के लिए तैयार नहीं थे,जिसके चलते निगम द्वारा बेदखली नोटिस जारी किया गया था,मकान खाली नहीं होने पर निगम द्वारा मकान खाली करने लखोली अटल आवास पहुंचे थे,जहा महिला यास्मीन बेगम अपने 22 वर्षीय बेटे के साथ एक मकान मे कब्जा कर रह रही थी,
जब निगम के कर्मचारियों द्वारा मकान खाली करने को कहा गया, व मकान को सील कर दिया गया,जिससे नाराज महिला ने खुद पर पेट्रोल डाल कर आग ली महिला की आग लगाने से हड़कंप मच गया और निगम के अधिकारी वहां से नदारद हो गए आसपास के लोगों ने किसी तरह आग बुझाई और उसे मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव ले गए सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और अस्पताल पहुंचकर महिला की स्थिति को देखते हुए उसका बयान दर्ज नहीं किया जा सका, आसपास के लोगों का कहना था कि निगम के कर्मचारियों ने 30000 पैसा लेकर मकान पर कब्जा करवाया था जिसकी सूचना महिला ने निगम अधिकारियों को भी दी थी, इस घटना के बाद आस पास के लोगो में काफी आक्रोश व्याप्त है और सभी कलेक्टर कार्यालय के सामने अपनी समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा, साथ ही लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास छत्तीसगढ़ कड़े शब्दों में विरोध (निंदा) करती है व शासन प्रशासन से मांग करते है की संबंधित घटना की जांच कर पीड़िता को न्याय मिले ऐसी मांग करती है ।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें