पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यालय व भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले और लोकतंत्र की हत्या के विरोध में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा जिला व प्रदेश के आवाहन पर कोविड-19 की गाइडलाइन पालन करते हुए अपने अपने घरों के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया |

0
778

इस धरना प्रदर्शन के संबंध में जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा तोमन साहू ने बंगाल में चुनाव परिणाम आने के बाद हिंसा और भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं व पार्टी कार्यालय पर हमले की कड़ी निंदा में करते हुए इसे लोकतंत्र की हत्या का प्रयास बताया बताया है उन्होंने कहा कि 2 मई को चुनाव परिणाम घोषित हुए हैं उस दिन से लेकर आज तक पश्चिम बंगाल में अलग-अलग जगह पर कई हिंसाओ को अंजाम दिया गया है हिंसा के बीच 11 भाजपा समर्थकों की हत्या कर दी गई और ऐसे में दीदी अपने जश्न व ताजपोशी में मशगुल है ऐसा लगता है मानो इन्हीं मौतों से ममता बनर्जी का ताज सजना है |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

प्रदेश मंत्री पवन साहू ने कहा कि दीदी ने जिस प्रकार से सेकुलरिज्म होने का चादर ओढ़ कर लगातार राष्ट्र वादियों के ऊपर हमला करना अनुचित है प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चेमन देशमुख ने कहा कि जहां एक और ममता बनर्जी की जीत के पीछे महिलाओं का साथ बताया जा रहा है वही उन महिलाओं के साथ बलात्कार मारपीट छेड़छाड़ की घटना हो रही है जोकि टीएमसी कार्यकर्ताओं की घिंनित सोच को दर्शाती है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

जिला महामंत्री हेमंत साहू /मनोहर सिन्हा ने कहा कि आखिरकार क्या ममता बनर्जी की टीएमसी की सरकार 5 वर्षों के लिए इसलिए चुनकर आई है कि प्रजातांत्रिक देश में कोई भी व्यक्ति सत्ता के खिलाफ ना बोल सके आज वहां हालात ऐसे हैं कि लूट वह हत्या के भय से 1000 हिन्दू परिवार वा भाजपा कार्यकर्ता गांव छोड़ अन्यत्र स्थानों पर पनाह लेने मजबूर है टीएमसी के गुंडों द्वारा आगजनी महिलाओं से छेड़छाड़, बदसलूकी हत्या निंदनीय है इस प्रदेश में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग कें केद्रीय नेतृत्व हम सब भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पदाधिकारी/ कार्यकरता गण करते हैं |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png

आज के इस धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सोमेश साहू पुष्पेंद्र चंद्राकर नागेंद्र चौधरी उपाध्यक्ष गण रमेश सोनवानी मदन साहू लीलाराम सोंनबेर मंत्री गण विजय सोनकर शिवगिरी चुरेन्द्र टिकेश्वर पांडे कोषाध्यक्ष रोमन सुनकर शिवेंद्र देशमुख छगन साहू डोमन्द्र साहू अनिल साहू भूपत हटीले शंकर साहू मंडल अध्यक्ष गणेश साहू ओंकार सेना पन्नालाल साहू टीका राम निषाद चेतन निषाद मितेंद्र वैष्णो सुरेश देशमुख शशिकांत साहू उमेश विश्वकर्मा आदि किसान मोर्चा के पदाधिकारी व युवा कार्यकर्ता गण सम्मिलित रहे |

उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी अनिल साहू द्वारा दी गई.