बस्तर साँसद दीपक बैज ने कल मेडिकल कालेज के सामने साँसद-कोविड जन सहायता केंद्र का शुभारंभ किया था। ताकि लोगो को मदद मिल सके साथ ही आज एम्बुलेंस के रुप मे एक वाहन को भी रखा गया है ताकि जो भी मरीज कोविड से ठीक हो कर घर जाने के लिए वाहन सुविधा में असमर्थ है उनकी सहायता हो सके कल साँसद कोविड जन सहायत केंद्र से 1 मरीज संतुष तामो ठीक हो कर घर के लिए रवाना हुआ। आज 3 और मरीज प्रीति बाजपेयी जगदलपुर निवासी,शिवानी वैष्णव पंडरीपानी और अभी अभी बंसीलाल पटेल बचेली निवासी जिन्होंने ने कोरोना को मात दी उन्हें भी घर तक छोड़ा गया। निश्चित रूप से साँसद कोविड जन सहायता केंद्र लोगो के लिए मददगार साबित हो रहा है।