यूट्यूब देख एसबीआई बैंक के एटीएम को कटर मशीन से काट रुपये चोरी करने की साजिश नाकाम, आरोपी गिरफ्तार

0
692

एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन को कटर से काटते समय आरोपी को अर्जुन्दा थाना स्टाफ द्वारा रंगे हाथ पकड़ा।

वेल्डिंग मशीन, मार्बल कटर मशीन, 04 नग मेटल कटर, इलेक्ट्रीक बोर्ड, वेल्डिंग राड, 02 नग हथौडा, पाना, मोटर सायकल सहित आरोपी गिरफ्तार ।

आरोपी द्वारा पूर्व में भी देवांगन कम्प्यूटर शॉप सिकोसा में उसके दुकान के पीछे का दरवाजा कटर मषीन से काट कर कम्प्यूटर ,मानीटर, यूपीएस, लैपटॉप ,प्रिंटर, जिओ वाई.फाई डिवाईस, चोरी कर ले गया था जिसे पूर्व में भी बालोद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 04/05.03.2021 की दरम्यानी रात थाना अर्जुन्दा प्रभारी श्री कुमार गौरव साहू के हमराह में पेट्रोलिंग टीम रात्रि गस्त हेतु रवाना हुआ था कि करीबन रात्रि 02ः00 बजे अर्जुन्दा दाउ पारा चौक के पास स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन के अंदर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रवेश कर एटीएम मशीन  को कटर मशीन तथा वेंल्डिग मशीन से काट रहा था जिसे थाना प्रभारी अर्जुन्दा तथा स्टाफ द्वारा आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम प्रीतम मारकण्डे पिता दीपक मारकण्डे निवासी सिकोसा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद बताया आरोपी अपने कथन में बताया कि वह कुछ दिनों से एटीएम मषीन व लॉकर काटने का तरीका यूट्यूब पर देखकर बालोद जिले के सभी क्षेत्रों में एटीएम मषीन एवं बैंक को रेकी कर रहा था। एक दिन पूर्व वह अर्जुन्दा एसबीआई एटीएम का फोटो खीच कर ले गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्षन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर पोर्ते के निर्देषन एवं डीएसपी श्री दिनेष सिन्हा के पर्वेक्षण में सभी थाना प्रभारियों को समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रो मे डेरावाले, संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने एवं बैंक ,एटीएम की चेकिंग कर चोरी, नकबजनी, उठाई गिरी जैसे घटनाओं पर अंकुष लगाने हेतु निर्देषित किया गया था। जिस पर  आरोपी के विरूद्ध थाना अर्जुन्दा में अपराध क्रमांक 31/2021, धारा -457,380,511 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी द्वारा पूर्व में भी देवांगन कम्प्यूटर शॉप सिकोसा में उसके दुकान के पीछे का दरवाजा कटर मषीन से काट कर कम्प्यूटर ,मानीटर, यूपीएस, लैपटॉप ,प्रिंटर, जिओ वाई.फाई डिवाईस, चोरी कर ले गया था जिस पर थाना गुण्डरदेही में अपराध क्रंमाक-72/2019 धारा-457,380 भादवि कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया था।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

चोरी के प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अर्जुन्दा निरीक्षक श्री कुमार गौरव साहू, आर. 263 जितेन्द्र कुमार, आर.344 कामता साहू, आर.392 टीकम धरमगुडी की सराहनीय भूमिका रही है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png