संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने विवेकानंद वार्ड एवं अनुकूलदेव वार्ड में दो सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया

0
69

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने शहर के विवेकानन्द वार्ड क्रमांक 30 में सामुदायिक भवन लागत 5.88 लाख रुपए एवं अनुकूलदेव वार्ड क्रमांक 31 में सामुदायिक भवन लागत 5.88 लाख रुपए का लोकार्पण किया

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप विकास के नये आयाम स्थापित किए जा रहे हैं गढबो नवा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर गढबो नवा जगदलपुर की अवधारणा को साकार करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में आज शहर के दो वार्डों में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया है इन भवनों के लोकार्पण हो जाने से इन दोनों वार्डों के निवासियों को सामाजिक कार्यों के लिए भवन उपलब्ध हो जाएगी जिससे की वार्ड में होने वाले सुख दुख के कार्यों के साथ साथ विभिन्न सामाजिक कार्यों भी संचालित हो सकेगा हमारा प्रयास है की हर वार्ड में इस तरह का सामूदायिक भवन का निर्माण हो सके

इस अवसर पर उपस्थित नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू ने कहा की हमारे विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से जगदलपुर शहर में विकास की नयी बयार बह रही है उनके प्रयासों से आज जगदलपुर में सड़क पुल पुलिया नाली नल-जल एवं सामुदायिक भवन का लगातार निर्माण हो रहा है

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू एम आई सी सदस्य विक्रम सिंह डांगी, पार्षद पंचराज सिंह, सुशीला बघेल,सूर्या पाणी,सुभम यदु, सुखराम नाग, दयाराम कश्यप, मनोनीत पार्षद सुरेंद्र झा, अमरनाथ सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रशासन अनवर खान, महामंत्री हेमु उपाध्याय महामंत्री गौरनाथ नाग विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा इंटक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया,इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह वरिष्ठ नेता दिनेश सिंह, वार्ड के वरिष्ठ नागरिक श्री महापात्र,श्री सिन्हा,श्री बलराम समेत नगर निगम के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ए के दत्ता समेत नगर निगम के अभियंता एवं वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे